38 साल की उम्र Dinesh Karthik ने लिया आईपीएल से संन्यास, प्रसारणकर्ता ने की पुष्टि | Dinesh Karthik IPL Retirement

Saransh

Dinesh Karthik IPL Retirement | Dinesh Karthik IPL 2024 | Dinesh Karthik IPL Career | Dinesh Karthik IPL Teams

बीती रात आईपीएल 2024 में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा । राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से शिकस्त दी । इस हार के साथ ही आरसीबी का एक और बार खिताब जीतने का सपना पूरा न हो सका । 

Dinesh Karthik का आखिरी आईपीएल मैच

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही आरसीबी के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने यह पुष्टि कर दी थी कि यह उनका आखिरी आईपीएल होने वाला है । 38 साल के इस विकेटकीपर ने अपने 17 साल के लंबे आईपीएल कैरियर में 257 मैचों में 4,842 रन बनाए जिसमें 22 फिफ्टी भी शामिल हैं । वे आईपीएल में 6 टीमों का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं । 

2008 में दिनेश कार्तिक ने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स से की । 2011 में उन्हें पंजाब से खेलने का अवसर प्राप्त हुआ । इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस, गुजरात लायन्स, कोलकाता नाइटराइडर्स से आईपीएल खेला । आखिर में वे आरसीबी के विकेटकीपर के रूप में खेले ।

Virat Kohli ने लगाया गले

मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को गले लगा लिया । यह काफी भावुक पल था । इसके बाद आरसीबी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया । दर्शकों ने भी डीके…डीके के नारों से अपना प्यार दिखाया । कार्तिक ने भी अपने ग्लव्स उतारकर दर्शकों का पूरा अभिवादन किया । 

आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन 

आईपीएल 2024 में आरसीबी के इस विकेटकीपर ने 15 मैचों में 187.36 के शानदार स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए । इसमें उनका एवरेज 36.22 का रहा । इस आईपीएल में उन्होंने कुछ यादगार पारियां भी खेली जिनमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई पारी काफी चर्चित रही । 

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया । जवाब में दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे । इस पारी से हार तो नहीं टली लेकिन आरसीबी के रन रेट में ज्यादा गिरावट नहीं आई । आखिर में यही रन रेट आरसीबी को प्लेऑफ्स के अन्दर लेकर गया । 

Recent Posts

Share This Article
By Saransh
मेरा नाम सारांश वार्ष्णेय है। मुझे ब्लॉगिंग करते हुए 3 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। में आशा करता हूं आपको हमारे आर्टिकल पसंद आयेंगे।
Leave a comment