आपको बता दे की भारत का चंद्रयान और मंगलयान मिशन के सफलता के बाद यह ISRO का Aditya L1 आज गांतव्य तक पहुंचेगा और सूर्य का अध्यन कर महत्पूर्ण बाते का उजागर करेगा।
ISRO Aditya L1 किया है अपडेट
Aditya L1 जो ISRO का अंतरिक्ष विज्ञान का महान मिशन है आज 4:00 तक गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए तैयार है यह यात्रा 35 लाख किलोमीटर का था जो 126 दिन में पूरा किया है और ISRO फ़िर से एक अंतरिक्ष में उपलब्धियां हासिल करेगा। इस मिशन का मुख उद्देश्य कोरोनल हीटिंग और सौर पवन त्वरण का मुख्य जानकारी का खोज करेगा और सौर वातावरण और उसका गतिशीलता और उसके साथ सूर्य द्वारा उत्सर्जित किये जानने वाल कण का जानकारी लगये गए जो इस मिशन को बहुत ही खास बनते है l
Aditya-L1 Mission लॉन्च वेहिकल
2 सितंबर 2023 को 11:50 IST पर ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV-C57 ) द्वारा श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से Aditya L1 को सफलता पूर्ण लॉन्च किया गया था