Ustad Rashid Khan की मृत्यु ,आज 9 जनवरी 2024 को शाम 03:45 मिनट प्रोस्स्ट कैंसर से मृत्यु हो गया है, 23 दिसम्बर को उनका हालत ख़राब हो गया था उनको कोलकाता के निजी अस्प्ताल में भर्ती करवया गया था डॉक्टर ने बतया मैं आपने तरफ से पूरा प्रयास किया लेकिन असफल रहेl उस्ताद रशीद खान के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटेऔर एक बेटी रहती रहते हैंl
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुख प्रकट करते हुए कहा रशीद खान ( Rashid Khan ) यह पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए बहुत ही बड़ा क्षति है। मैं बहुत ही दर्द में हूं मुझे अभी भी विश्वास नहीं होता संगीतकार रशीद खान का मृत्यु हो गया।
सोनू निगमऔर रेखा भारद्वाज ने सहित कई कलाकारों ने इंस्टाग्राम पर दुख प्रकट किया औरआत्मा के शांति का काम ना किया।
Ustad Rashid Khan शास्त्रीय गायक थे जो शास्त्रीय गायक रामपुर-सहसवान घराने से समन्ध रखने वाले इनायत हुसैन खान के परपोते हैं इनका मृत्यु 55 वर्ष में हो गया है इनका अंतिम संस्कार कल 10 जनवरी को होगा आज उनका पार्थिव शरीर को शवगृह में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार से पहले उनको राजकीय सम्मान और बंदूकों की सलामी दिया जाएगा। उसके बाद रवींद्र सदन ले जाया जाएगा जहां पर उनके प्रशंसाके द्वारा अंतिम विदाई दिया जाएगा।