Sam Bahadur OTT Release 2024 सैम बहादुर ओटीटी रिलीज, कहां पर देखें, क्या क्या है कहानियाँ सब कुछ यहां जाने

Prakash Kumar

भारत के पहले फील्ड मार्शल, सैम मानेकशॉ की जीवनी पर आधारित फिल्म Sam Bahadur अब ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है । यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी । 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की दुनियाभर में कुल कमाई ₹128.16 करोड़ हुई । इस फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई है ।

इस आर्टिकल में हम आपको Sam Bahadur OTT Rights, Sam Bahadur release date, Sam Bahadur release time और Sam Bahadur release platform के बारे में बताएंगे ।

Sam Bahadur Movie Review

यह फिल्म उस इंसान की है जिसको दूसरे विश्व युद्ध में 9 गोलियां लगी थीं और डॉक्टर ने भी इलाज करने से मना कर दिया था । और तो और, देश की सबसे खतरनाक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, जिनसे खुद इतिहास भी डरता है, को सैम मानेकशॉ ने स्वीटी कहकर बुलाया था । यह फिल्म इसी इंसान के बारे में है ।

इस फिल्म का हर एक दृश्य कुछ मजेदार कहानी लेकर आता है जिसके कारण इस फिल्म को कुल ₹128 करोड़ का कलेक्शन हुआ है । साथ ही, मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल ने बेहतरीन एक्टिंग करी है । विक्की कौशल के चलने का तरीका, उनके बोलने का तरीका बिलकुल सैम मानेकशॉ को जिंदा करने का काम करता है ।

Sam Bahadur Cast

विक्की कौशल के अलावा इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने सैम मानेकशॉ की पत्नी, सिल्लू मानेकशॉ का किरदार निभाया है । इसके अलावा, फातिमा सना शेख ने इंदिरा गांधी का, नीरज कबी ने जवाहरलाल नेहरू का, एडवर्ड सोननब्लिक ने लॉर्ड माउंटबेटन का, गोविंद नामदेव ने सरदार वल्लभभाई पटेल का और मोहम्मद जीशान अय्यूब ने याहया खान का किरदार निभाया है ।

Sam Bahadur Actor NameSam Bahadur Cast Name
विक्की कौशलसैम मानेकशॉ
सान्या मल्होत्राSilloo Manekshaw
बेबी सनाश्रीमती. इंदिरा गांधी
एडवर्ड सोंनेंब्लिच्कLord Mountbatten
मुहम्मद जीशान अयूब
सैमी जोनास हीनीCaptain McLaren
नीरज काबीActor
कर्नल रवि शर्माPakistan Officer 1
राजीव कचरूHormusji Manekshaw
केटा अराईArmy General
जस्करन सिंहSepoy Mehar Singh
आर भक्ति क्लेनAmbassador Keating
रोहन वर्माCaptain Attiqur Rehm

Sam Bahadur OTT Rights

Sam Bahadur OTT Rights Zee5 को मिले हैं । अगर आप सिनेमाघर में किसी कारण इस फिल्म को नहीं देख पाए थे, तो आप इसे Zee5 पर आसानी से देख सकते हैं ।

Sam Bahadur OTT Release

Sam Bahadur OTT Rights Zee5 को मिले हैं । इसीलिए, इस फिल्म को Zee5 पर आसानी से देखा जा सकता है । इसके लिए आपको Zee5 का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा ।

Sam Bahadur OTT Release Date And Time

Sam Bahadur को आप ओटीटी प्लेटफार्म Zee5 पर 26 जनवरी, 2024 को देख सकते हैं । यह फिल्म 26 जनवरी को Zee5 के प्लेटफार्म पर रिलीज होगी । इस फिल्म को आप 25 जनवरी 2024 रात 12 बजे के बाद Zee5 पर देख सकते हैं ।

Sam Bahadur Trailer Official

FAQs On Sam Bahadur OTT Release

क्या Sam Bahadur फिल्म ओटीटी पर उपलब्ध है ?

हां, Sam Bahadur फिल्म को 26 जनवरी, 2024 को ओटीटी पर रिलीज किया गया है ।

क्या Sam Bahadur Netflix पर उपलब्ध है ?

नहीं, Sam Bahadur Netflix पर उपलब्ध नहीं है । इसको Zee5 पर रिलीज किया गया है ।

क्या Sam Bahadur फिल्म की कहानी असली है ?

हां, Sam Bahadur फिल्म की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल, सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है ।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment