Budget 2024 : 1 फरवरी 2024 आज देश का Financial हेल्थ का बजट संसद में पेश हुआ है । आज 1 फरवरी को संसद में कई बड़े लेखा – जोखा का ऐलान हुआ है। देश में कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेगा। कई सारे नियम भी बदलने वाले हैं जिसमें फास्ट टैग (Fastag), एलपीजी (LPG) के दाम और IMPS (immediate payment service) के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के नियम शामिल है। इस बात से यह तो तय है कि इस बात का सीधा असर आम जनता पर पड़ने वाला है। चलिए 6 सबसे बड़े बदलाव को जानते हैI
पहला नियम: LPG के दामों में बदलाव
आज के दिन सारा देश वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के Budget 2024 के भाषण पर ध्यान रहेगाI इस बजट में होने वाले बदलाव की शुरुआत सबसे पहले एलपीजी (LPG) की कीमतों पर होगी। जानकारी के लिए आपको बता दे हर महीने कि पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OIL Marketing companies ) एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव करती है। सिलेंडर के कीमतों में बदलाव होने पर आम आदमी के बजट में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलती है, अब यह देखना है कि जिस दिन बजट पेश होगा उसे दिन एलपीजी के दामों पर राहत मिलेगी या फिर कोई बड़ा झटका लगेगा।
दूसरा नियम: IMPS मनी ट्रांसफर में बदलाव
जैसा कि आप सबको पता है अब जमाना डिजिटल हो गया है अब लोगों को पैसे भेजने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। अब लोग एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे बड़ी आसानी से भेज पाते हैं, यहां तक की घर बैठे भी मोबाइल पर एक क्लिक करने पर पैसे तुरंत ट्रांसफर हो जाते हैं।इसके लिए आईएमपीएस(IMPS) मनी ट्रांसफर बहुत ही अच्छा option है।
आज 1 फरवरी 2024 को संसद में जो बजट पेश हो गया है उसमें आईएमपीएस (IMPS) में भी बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है जिसमें यूजर्स केवल जिसको पैसा ट्रांसफर करना है उनके मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का नाम जोड़कर आईएमपीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत यूजर्स को आईएफएससी (IFSC code) कोड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी
तीसरा नियम: NPS विड्रॉल में बदलाव
फरवरी में पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एक मास्टर सर्कुलर जारी किया, जिसमें राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत इन्वेस्ट किए गए पैसे की आंशिक निकासी के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे, 1 फरवरी को पेंशन निकाय ने यह स्पष्ट किया है कि ग्राहक केवल पहले घर खरीदने या बनाने के लिए आंशिक निकासी (Partial withdrawal) कर सकते हैं.
चौथा नियम: फास्टैग eKYC में बदलाव
31 जनवरी के बाद से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा बिना केवाईसी (KYC) किए गए सभी फास्टैग (FASTAG)को रद्द कर दिया जाएगा। सभी यूजर्स को देखना जरूरी है कि उनका फास्टैग का केवाईसी पूरा हो चुका है या नहीं। देश में करीब 7 करोड़ fastag जारी किए जा चुके हैं, परंतु उसमें केवल चार करोड़ ही फास्टैग एक्टिव है और 1.2 करोड़ फास्ट्रेक डुप्लीकेट है।
पांचवा नियम: धन लक्ष्मी FD Scheme मे बदलाव
31 जनवरी 2024 तक ही पंजाब एंड सिंध बैंक ( PSB) की स्पेशल एफडी(FD) जिसे धनलक्ष्मी 444 दिन कहा जाता है में पैसा invest करने का समय दिया गया था, हालांकि बैंक ने अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 से बढ़कर 31 जनवरी 2024 की थी FD की अवधि 444 दिन की होती है और ब्याज दर 7.4% का होता है इसमें सुपर सीनियर के लिए 8.05 फ़ीसदी ब्याज दर है ।भारतीय स्टेट बैंक भी वर्तमान में अपने कस्टमर के लिए होम लोन पर concession दे रहा है। भारतीय स्टेट बैंक कस्टमर को 65 BPS तक कम की ब्याज पर होम लोन का ऑफर दे रहा है। होम लोन की प्रोसेसिंग फीस और कंसेशन के अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक ही है।
छठा नियम: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में बदलाव
फरवरी में वित्त वर्ष 2023-24 सीरीज में भारतीय रिजर्व बैंक सावरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की Last EMI जारी करेगा। सावरेन गोल्ड बॉन्ड 2023 – 24 सीरीज 4 और 12 फरवरी को खुलेगी और 16 फरवरी 2024 को बंद होगी, हालांकि पहले वाली किश्त 18 दिसंबर को खुली थी और 22 दिसंबर को बंद हुई। इस किस्त के लिए केंद्रीय बैंक ने सोने का निर्गम price 6,199 प्रति ग्राम तय किया था।