SL vs AFG : श्रीलंका वर्सेज अफगानिस्तान के मैच में घुसा मॉनिटर लिज़ार्ड, मैच रुका, खिलाड़ियों के साथ अंपायर भी भागे

Nikhil

SL vs AFG : इस समय देश और दुनिया में कई सारी ऐसी घटनाएं हो रही है जो काफी चर्चा में चल रही है। ऐसा ही एक नजारा खेल की दुनिया में भी देखने को मिला है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच इस समय टेस्ट में चल रहा है जो काफी ज्यादा सुर्खियों में है। दरअसल श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच यह सीरीज श्रीलंका में ही खेली जा रही है। आज हम जिस घटना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वह हैरान करने वाली है।

मैच हुआ स्थगित

आप लोग कोई जानकारी के लिए बता दे कि इस समय श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान एक जहरीला जानवर मैदान के बीचो-बीच आ गया और इससे खेल को बीच में ही रोकना पड़ा। खेल तो बीच में रुक गया लेकिन खतरनाक जानवर के आने के बाद सभी खिलाड़ियों और अंपायर भी थर-थर कांपने लगे हैं और इधर-उधर भागने लगे।

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच चल रही सीरीज

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच को भी उस समय बीच में ही रोकना पड़ गया जब मैच खेलते हुए मैदान के बीच में ही बड़ी सी छिपकली आ गई। अचानक से बाउंड्री लाइन पर आई इस बड़ी सी छिपकली को देखकर सभी लोग हैरान रह गए और डर गए।

मैदान में आ गई मॉनिटर लिज़ार्ड

श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच चल रहे इकलौते टेस्ट मैच में अचानक से मॉनिटर लिज़ार्ड (Monitor Lizard) आ गई। वैसे तो मॉनिटर लिज़ार्ड जंगलों में ही पाई जाती है, लेकिन श्रीलंका (Sri Lanka) के ज्यादातर मैदान समुद्री किनारों पर ही है। इसलिए कई बार खेल के बीच में साँप को भी आते हुए देखा गया है।

पहले सांप और अब छिपकली

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस तरह से अचानक के मैदान में जानवर आ जाने के कारण चलते हुए मैच को बीच में ही रोकना पड़े। इससे पहले श्रीलंका प्रीमियर लीग खेली जा रही थी और उसे दौरान भी गॉल टाइटंस और दांबुला औरा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मैदान पर सांप की एंट्री हो गई थी। लेकिन कई देर तक सांप मैदान पर ही घूमता रहा और इस कारण बाद में मैच को बीच में ही रोकना पड़ गया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अंपायर और साउंड स्टाफ की मदद से मॉनिटर लिजर्ड (Monitor Lizard) को क्रिकेट मैच (Cricket) के मैदान से बाहर निकला गया और इसके बाद ही मैच को फिर से शुरू किया गया।

मैदान में आ गई लिजर्ड

दरअसल शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था और इस मैच के 47वें ओवर के मध्य मॉनिटर लिजर्ड बाउंड्री लाइन को क्रॉस करते हुए मैदान के बीच में आ गया। मैदान में अचानक से छिपकली को घुसते हुए देखकर बाउंड्री लाइन पर लगे हुए खिलाड़ी और अंपायर भी हैरान रह गए। मैच के 47वें ओवर के दौरान निजत मसूद श्रीलंका (SL) के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलों मैथ्यूज को गेंद डाल रहे थे। इस दौरान बॉउंड्री लाइन पर खड़े हुए फील्डर ने मैच को रोकने के लिए कहा।

इसके बाद मॉनिटर लिजर्ड (Monitor Lizard) को कुछ देर बाद मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर से मैच शुरू किया गया। इसलिए ऐसा कई बार खेल के मैदान में देखने को मिलता है और फिर इसके कारण सभी को परेशानी होती है। इसलिए खेल को बीच में ही रोकना पड़ जाता है।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment