Apple Vision Pro कैसे करता है काम? यहां जानें पूरी जानकारी

Prakash Kumar

एप्पल कंपनी के द्वारा अपने नए प्रोडक्ट को AR और VR के साथ हाल ही में Launch किया है। इसमें बहुत सारे फिचर्स है जिसके बारे में हम बात करने वाले हैं। Apple Vision Pro एक ऐसी Device हैै जो बहुत ही Futuristic है। यह कीमत में बहुत ज्यादा है लेकिन इसका फिचर्स ऐसे हैं कि यह होश ही उड़ा देती है। इसका प्राइस 3 लाख से ऊपर है।

Apple Vision Pro bfdlxkwczahe_large

एप्पल का यह डिवाइस बहुत समय से चर्चा में आ ही रही है लेकिन यह मार्केट में एंट्री मार ही चुकी है। अगर आप भी इस डिवाइस को खरीदना चाह रहे हैं तो आपको कुछ बाते इसके बारे में जरूरी है। इसमें ऐसे फिचर्स आपको मिलने वाले हैं जिसके लिए आप इतने पैसे भी देने के लिए तैयार हो जायेंगे। अगर आपके पास पैसे की कमी नहीं है तो एक बार इसको जरुर ही एक्सपीरिएंस करें।

Apple Vision Pro Features

स्मार्ट फोन की जब कोई भी बात करता है तो एप्पल इसमें टेक्नोलॉजी में सबसे ऊपर आता है। यह इंडस्ट्री कि पूरी काया ही पलट कर रख देने वाली है। इसमें आप मल्टी टास्किंग भी कर सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि आप एक समय पर बहुत सारे टैब्स ओपन कर सकते हैं। आप इसे अपने आंख, हाथ और आवाज के द्वारा कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें आपको हाई रिजॉल्यूशन कैमरा, रियल टाइम 3D मेकिंग मिल जाती है इसमें आपको एप्पल का M2 chip और R1 chip इसमें आपको देखने को मिलत ने वाला है। अगर हम इसके बैटरी पॉवर की बात करें तो यह 2.30 घंटे टिक जाता है जो कि शुरुवाती प्रोडक्ट के लिए बहुत अच्छा है।

Apple Vision Pro Features

इसमें आपको बहुत सारे फिचर्स के साथ Games जैसे Encounter Dinasaurs दी जाती है जिससे आप इसके 3D का मजा ले सके। इसमें आपको लगेगा ही नहीं की आप बाहर से गेम खेल रहे हैं आपको लगेगा कि आप गेम के अंदर हैं और गेम खेल रहे हैं। इसमें आपको खेलना बहुत पसंद आएगा और अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो जरूर ही इस एप्पल विजन प्रो को इस्तेमाल करें।

Apple Vision Pro Price In India

अगर हम इंडिया की बात करें तो यह Apple Vision Pro price in India में ₹2,88,700 रुपए की आपको कॉस्ट आने वाली है। तो देर किस बात की जब भी आपको इसको एक्सपीरिएंस करने का मौका मिले इसे कभी मत छोड़िए ये आपके होश उड़ाने वाली है। अगर आप इसे कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो आप Black Friday के दिन खरीद सकते हैं। इसमें आपको सेंसर भी मिल जाता है।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment