Dadasaheb Phalke Award 2024 विजेताओं का लिस्ट यहां देखें

Prakash Kumar

दादा साहेब फाल्के अवार्ड महोत्सव 2024 (Dadasaheb Phalke Award 2024) कार्यक्रम 20 फरवरी मंगलवार, को शाम में भव्य तरीका से आयोजन किया गया, यह आयोजन मुंबई शहर में हो रहा हैI फिल्म जगत का खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहुत सारे कलाकारों ने हिस्सा लिया, फिल्म जगत का यह खास सांस्कृतिक कार्यक्रम में शाहरुख खान, नयनतारा, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, संदीप रेड्डी, रानी मुखर्जी और अन्य कई कलाकारों भाग लियाI गौरतलब है कि सबसे ज्यादा पुरस्कार विजेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का जवान और रणबीर कपूर के एनिमल मूवी को मिला हैI पुरस्कार विजेता का पूरा सूची यहां पर देखते हैंI

Dadasaheb Phalke Award 2024 Winner Liist

CategoryWinner
Best Film (Critics)“12 वीं फेल”
Best Actorशाहरुख खान (जवान)
Best Actressरानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे)
Best Directorसंदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
Best Music Directorअनिरुद्ध रविचंदर (जवान)
Best Supporting Actorविक्की कौशल (सैम बहादुर)
Best Supporting Actressकरीना कपूर खान (जाने जान)
Best Negative Role Actorबॉबी देओल (एनिमल)
Best Supporting Role Actorअनिल कपूर (एनिमल)
Best Cinematographyज्ञान शेखर वी.एस. (IB71)
Best Web Series Actorशाहिद कपूर (फर्जी)
Best Web Series Actressकरिश्मा तन्ना (स्कूप)
Best Web Series“फर्जी”
Best Television Actorनील भट्ट (गुम है किसी के प्यार में)
Best Film Contributionमौसमी चटर्जी
Best Music Contributionके.जे. येसुदास

Dadasaheb Phalke Award शुरुआत

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) हर साल भारत सरकार द्वारा उसे व्यक्ति विशेष को दिया जाता है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है इस पुरस्कार का आरंभ दादा साहेब फाल्के का जन्म वर्ष 1969 से हुआ इस पुरस्कार में 10 लाख रुपया और स्वर्ण कमल दिया जाता है यह पुरस्कार हर साल के अंत में या साल की शुरुआत में दिया जाता हैI अभिनेत्री देविका रानी सबसे पहले दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता थी इन्होंने वर्ष1969 में यह पुरस्कार को जीती थीI

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment