Success Story : किसान पिता, परिवार का नहीं बिजनेस से कोई लेना देना, बेटे ने खड़ा कर दिया 67,500 करोड़ का एम्पायर!!

Nikhil

Success Story : इस दुनिया में काफी कम लोग हैं जो मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर पाते है। सफलता हासिल करने के लिए आपको काफी सारी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है और बार-बार नीचे गिरने के बाद ही एक बड़ी शुरुआत कर पाते हैं। लेकिन इसके पीछे आपको अकेले ही मेहनत करनी पड़ती है। आज ऐसी सक्सेस स्टोरी हम आपको बताने वाले हैं जो पीपी रेड्डी से जुड़ी हुई है।

Success Story

बीपी रेडी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में दिग्गज इंसान है। इनका नाम देशदेश के रिहायशी और सबसे अमीर लोगों में लिया जाता है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पीपी रेड्डी की नेटवर्थ 16,591 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा इंजीनियरिंग और कंस्‍ट्रक्‍शन इंडस्‍ट्रीज में 360 वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 में उनका नाम सबसे ऊपर था। लोगों की धारणा के अनुसार उनका बैकग्राउंड किसी भी बिजनेस वाले परिवार से नहीं था बल्कि वह एक साधारण किसान परिवार से आते थे। अगर परिवार की बात की जाए तो वह अपने माता-पिता की पांचवी औलाद है। आइये आपको इस आर्टिकल के तहत हम उनके इस कामयाबी भरे सफर के बारे में जानकारी देते हैं। जिसे पाने के लिए एक साधारण किसान परिवार के बेटे ने काफी मेहनत की है और आज यह मुकाम हासिल किया है।

Success Story

परिवार का दूर-दूर तक नहीं बिजनेस से लेना-देना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीपी रेड्डी का परिवार एक साधारण किसान परिवार हैं। उनका बिजनेस से कोई लेना-देना नहीं था और उनके परिवार में कोई बिजनेस में नहीं था। इतना ही नहीं बल्कि दूर-दूर के रिश्तेदारों में भी सभी लोग साधारण परिवार से ही आते हैं। लेकिन फिर भी साल 1989 में खुद के दम पर ही उन्होंने कुछ बड़ा करने की ठान ली थी और फिर बड़ा कदम उठाया।

पीपी रेड्डी ने केवल दो कर्मचारियों के बलबूते पर ही मेघा इंजीनियरिंग एंटरप्राइजेज की नींव रखी थी। इसके बाद अबकंपनी की शुरुआत को 34 साल पूरे हो चुके हैं और उनकी कंपनी ने आसमान की ऊंचाइयों को छू लिया है। इसीलिए पीपी रेडी का नाम देश और दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून की लिस्ट में गिना जाता है। आपको बता दें, 13 फरवरी, 2024 तक मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (MEIL) की मार्केट वैल्‍यू 67,500 करोड़ रुपये थी। इसने 2023 में 22.1% ग्रोथ दर्ज की।

Success Story

इंजीनियरिंग से कर रखी है ग्रेजुएशन

साल 1953 में तेलंगाना के एल किसान परिवार में पीपी रेड्डी का जन्म हुआ था। इसके बाद साल 1976 में उन्होंने इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर ली थी। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कर्मचारियों के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने केवल 2 कर्मचारियों के साथ ही 1989 में मेघा इंजीनियरिंग एंटरप्राइजेज की शुरुआत की। अब यह भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनियों में से एक बन गई है।

कहाँ से की शुरुआत

पहले छोटे भाइयों से शुरुआत करते हुए कंपनी ने काम का विस्तार किया और फिर भारत की सबसे बड़ी सिंचाई लिफ्ट परियोजना जैसे प्रोजेक्ट को शुरू किया। सड़कों, बांधों और प्राकृतिक गैस वितरण नेटवर्क के निर्माण के अलावा कंपनी बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण में एक प्रमुख प्‍लेयर बन गई है।

Success Story

आलीशान बंगले में रहते है पीपी रेड्डी

पीपी रेड्डी की कंपनी ने तेलंगाना में कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया। इसका मूल्य 14 अरब डॉलर है। ‘नदी का विस्तार’ के नाम से प्रसिद्ध यह परियोजना गोदावरी नदी पर बनी हुई है। इससे 13 जिलों में 18.26 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई होती है। पीपी रेड्डी हैदराबाद में डायमंड हाउस नाम के आलीशान बंगले में रहते हैं। इसमें उनके ऐशो आराम की हर चीज है और उनके पास खुद का गोल्फ कोर्स भी है।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment