Tiago EV और Citroen eC3 को पीछे करने आ गई 400 किलोमीटर वाली सस्ती Electric Car, देखे फीचर्स

Nikhil

वाहन निर्माता कंपनी अपने नई Renault EV को जल्दी लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है और इसके लिए अब जल्द ही कंपनी द्वारा इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा भी करने वाली है। आपको बता दे कि, यह गाड़ी साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है।

Renault 5 EV लॉन्च

आज हम बात करने वाले है, Renault 5 EV की, जिसकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरे भी सामने आई है, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि, इसका डिजाइन साफ तौर पर नजर आ रहा है जो कि, पहले की तुलना में और भी बेहतर है।

Renault 5 EV Specifications

Car Variant         Renault 5 EV
Electric Motor Power    136 HP
Drivetrain –        Front Wheel Drive
Estimated Charging –Time Bidirectional Charging
Price –4.70 to  11.23  lakh

Renault 5 EV डिजाइन

Renault 5 EV की बात करे तो इसका डिजाईन 2021 की कॉन्सेप्ट कार पर आधारित है, जिसमे यूरोपियन डिजाइन के साथ इसको पेश किया गया है। इसमें दिया गया ब्राइट पीला रंग लोगो को आकर्षित कर सकता है। इसमें नई एलीमेंट देखने को मिलते हैं। फेशिया में “Renault” का लॉगो मिलता है। इसके साथ ही इसके बॉनेट पर काले रंग का ग्राफिक पैनल दिया गया है, जो चार्जिंग स्टेटस की जानकारी देता है।

Renault 5 EV फीचर्स

Renault 5 EV के फीचर्स देखे तो इसमे हेडलाइट क्वाड एलईडी एलीमेंट, एक कैमरा शटर और एलईडी DRL दिया गया है, इसे देखकर आपको Porche Taycan की याद आ सकती है। कार के अंदर आपको दो डिस्प्ले डैशबोर्ड पर दिए है। इसके ही गियर सिलेक्टर बटन, ग्लॉसी स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्पोर्टी 3 सपोक स्टीयरिंग व्हील और चार्जिंग पोर्ट के साथ पेश किया गया है।

Renault 5 EV रेंज

Renault 5 EV इलेक्ट्रिक कार CMF-B-EV प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है, इसके साथ आपको 52kWh बैटरी पैक मिलता है, बताया जा रहा है, कि कार 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। और इसकी पीक पावर 135bhp हो सकती है। इस 3.92 मीटर लंबी गाड़ी को पावर देने वाली 135 बीएचपी की सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसका चार्जिंग टाइम कितना होगा इसके बारे में जल्द ही कम्पनी खुलासा करने वाली है. .

Renault 5 EV कीमत

Renault 5 EV की कीमत फिलहाल बताई नही गई है, हालांकि हमें उम्मीद है कि नया मॉडल अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रतिस्पर्धियों को कम कर देगा, जिसकी कीमत 4.70 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment