इस समय मार्केट में आपको कई तरह की स्मार्ट वॉच देखने को मिल जाएगी जो की, काफी खूबसूरत लगती है। इसी कड़ी में OnePlus ने भी अपनी दूसरी स्मार्टवॉच, Watch 2 को 26 फरवरी को लॉन्च किया है, यह वॉच काफी खूबसूरत और मजबूत बताइ जा रही है।
OnePlus Watch 2 लॉन्च
वनप्लस वॉच को हाल ही में लॉन्च किया है, यह 2021 मॉडल की जगह लेने वाली है। OnePlus Watch 2 कई नये फीचर्स के साथ अपडेट की गई है। साथ ही यह एक बार चार्ज करने पर 100 घंटे तक बैटरी लाइफ प्रदान करती है जिसे पावर सेविंग मोड में 12 दिनों तक चलाया जा सकता है। आइये जानते है इस खूबसूरत स्मार्ट वॉच के बारे में।
स्टेनलेस स्टील बॉडी
OnePlus Watch 2 में आपको बता दे कि यह स्टेनलेस स्टील से बनाई हुई है। साथ ही इसमें आपको GPS कनेक्टिविटी भी मिलती है। इस स्मार्ट वियरेबल की स्टेनलेस स्टील बॉडी को सफायर क्रिस्टल स्क्रीन के साथ जोड़ा गया है, जो इसे और मजबूती प्रदान करती है।
OnePlus Watch 2 स्पेसिफिकेशन
इसके बेहतर स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो, इसमें आपको कई तरह के नए स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं इसके अंदर आपको 1.43 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 466 x 466 पिक्सल, 60Hz फ्लैश रेट, 1,000 पीक ब्राइटनेस लेवल और 2.5D सैफायर क्रिस्टल स्क्रीन है।
स्नैपड्रैगन W5 SoC पर संचालित
वनप्लस वॉच 2 स्नैपड्रैगन W5 SoC के साथ-साथ BES2700 चिपसेट द्वारा संचालित की जाती है। OnePlus Watch 2 में 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है, साथ ही यह स्टेनलेस स्टील चेसिस 5ATM और IP68 रेटिंग के साथ आता है।
VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
OnePlus Watch 2 वॉच में 7।5W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो इसकी बेटरी लाइफ को और अधिक बढ़ा देती है। यह वॉच 60 मिनट से 100% तक चार्ज कर देती है। OnePlus Watch 2 वॉच लगातार उपयोग के साथ 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ, स्मार्ट मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ और पावर सेवर मोड में 12 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करने में सक्षम है।
OnePlus Watch 2 कीमत
इस स्मार्ट वॉच की कीमत के बारे में बात की जाए तो, इसे ऑनलाइन आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, रिलायंस डिजिटल आदि प्लेटफार्म पर 24,999 में खरीद सकते हैं।