Avatar the Last Airbender कब और कहां होगा Streaming जबरदस्त एक्शन, तारीख नोट करें

Prakash Kumar

‘अवतार: द लास्ट एयरबेंडर’ (Avatar the Last Airbender) के फैन्स के लिए अच्छी खबर है! इस पसंदीदा शो के एक नये वर्जन का आना है। इस नए एडिशन में दिखाया गया है कि कैसे एक साहसी और बुद्धिमान अवतार अपने दोस्तों के साथ संघर्ष करता है। यह शो न केवल मनोरंजन है, बल्कि एक संदेश भी देता है। यह नया वर्जन आज से ही ऑनलाइन स्ट्रीम हो रहा है, तो आप अब अपने पसंदीदा चरित्रों को फिर से देख सकते हैं। तो, तैयार हो जाओ और इस सफ़र पर निकलो!

यह Avatar: The Legend of Aang के नाम से भी जाना जाता है। यह एक अमेरिकन वेबजरीज है जिसे Michael Dante DiMartino और Bryan Konietzko ने बनाया है। अगर हम इसके प्रड्यूसर की बात करें तो वह Nickelodeon Animation Studio हैै।

Avatar the Last Airbender Release Date

इसकी बनाने की जानकारी पहले से ही दी गई थी लेकिन इसे बनाने में काफी लेट हो गया है इसे 2018 में घोषणा किया गया था और इसकी काम कि शुरूवात 2019 में कि गई थी। दर्शकों का इससे बहुत लगाव हो गया है सभी इसके लिए बहुत जोश में हैं। यह शो 22 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। यह Netflix streaming होने वाली है। अगर आपका अकाउंट नहीं है तो जल्दी से अकाउंट बनाकर सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

दिखेगा जबर्दस्त एक्शन

अगर आपने इसका Live Action नहीं देखा तो इसका ट्रेलर जरुर देखें। इसमें देख कर है लग रहा है कि इसमें जबरदस्त तरीके से एक्शन देखने को मिलते वाला है। इस सीरीज कि अगर बात करे तो इसमें चार मुख्य रूप से राज्य केंद्र में होते हैं जो कि बहुत प्रेम मिलाप के साथ रहते थे। अवतार इन सबके बीच में शांति कायम रखने का काम करते थे। लेकिन जब यहां पर फायरनेशन का हमला होता है तब सब कुछ बदल जाता है। इसमें पूरी तरह से एयर नोमैड्स का खात्मा कर दिया जाता है।

फैंस बहुत ज्यादा हैं एक्साइटेड

यह काफी समय से चर्चा में रही है इस कारण से टीजर को देखकर फैंस और बहुत एक्साइटेड हो गए हैं। यह सीरीज आपको जल्द ही नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलते वाला है। अगर आप भी अवतार जैसी मूवी देखना पसंद करते हैं तो एक बार जरूर इस शो को देखे आपको जरुर ही मज़ा आने वाला है। यह कमाल का प्लॉट रखने वाली है। इसके निर्माता का कहना है कि जरुर ही एक बार इस मूवी को देखे इसमें हमने बहुत मेहनत किया है।

Avatar the Last Airbender teaser out

अगर हम टीजर की बात करें तो यह जबरदस्त कमाल का है इसमें शुरूवात में अंधेरे से शुरूवात होता है। और बैकग्राउंड में कमाल की आवाज में आवाज आता है समय, समय बहुत मजेदार चीज है। अतीत भविष्य और यह सब मिल जाता है। सीधे चलने का सिर्फ एक ही रास्ता होता है। अगर हम इसकी आवाज़ की बात करें तो यह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। अगर अभी तक आपने नहीं देखा इसका टीजर तो एक बार जरूर ही देखे।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment