Basant Panchami 2024 : खास ट्राई करें ये टिप्स, हर कोई हो जायेगा इंप्रेस

Nikhil

Basant Panchami 2024: हमारे देश में धार्मिक परंपराओं के अनुसार हर साल बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। वैसे हर साल ऐसे कई त्यौहार आते हैं जैसे दिवाली, होली और भी अन्य कई त्यौहार जिनमें सभी लोग अच्छे कपड़े पहनते हैं और सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन देश भर में मनाया जाने वाला त्यौहार बसंत पंचमी इस साल 14 फरवरी के दिन आने वाला है। हिंदू परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन सभी लोग पीले रंग की चीजों को महत्व देते हैं।

Basant Panchami 2024

आप लोगों कोई यह तो पता ही होगा कि बसंत पंचमी के दिन हर कोई पीले रंग की चीजों का इस्तेमाल करता है। इस दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए लोग पीले रंग की चीज ही इस्तेमाल करते हैं, जैसे पीले रंग के फूल, पीले रंग के प्रसाद, पीले रंग के पूजा की चीजे, पीले रंग के ही वस्त्र आदि। लेकिन अगर आपकी शादी हाल ही में हुई है और आप शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल में बसंत पंचमी मना रहे हैं तो आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। कुछ टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से इसे स्पेशल बना सकते है। आइये आपको बताते है कैसे….

आउटफिट हो कुछ खास

वैसे तो शादी के बाद पहले साल के सभी त्योहार न्यूली वेड कपल के लिए खास होते हैं। इसलिए हर खास त्यौहार या मौके पर कैसे और कौन से कपड़े पहनने हैं, यह सवाल सभी को परेशान करता है। लेकिन इस बार वैलेंटाइन डे और बसंत पंचमी एक ही दिन आने वाले हैं। इसलिए आपका मुश्किल भरा दिन थोड़ा आसान हो सकता है। देखा जाए तो बसंत पंचमी के दिन पीले रंग को ही ज्यादा महत्व दिया जाता है, इसलिए आप पीले रंग का कोई ट्रेडीशनल आउटफिट पहन सकते हैं। जैसे पीले रंग की साड़ी या कोई सूट।

Basant Panchami Yellow Saree

पहने येलो एसेसरीज

अगर आप येलो कलर का ड्रेस नहीं पहनना चाहती है तो ऑल ओवर येलो कैरी करने की जगह आप कांट्रेस्ट का विकल्प चुन सकते है। इसके साथ आप चाहे तो फिर पीले कलर की हेयर एसेसरीज, फुटवियर या फिर पीले रंग का हैंडबैग ले सकती है। इसके अलावा आप पीले रंग के हेयर बैंड या कानों के झुमके वगैरह भी इस्तेमाल कर सकती है।

पूजा का शुरुआत ऐसे करें

आप सभी को यह तो पता ही होगा कि हिंदू धर्म के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी सरस्वती माता की पूजा की जाती है। बसंत पंचमी के दिन पूजा की तैयारी के लिए आपको पहले जल्दी उठ जाना चाहिए और यहां नहा-धोकर मां सरस्वती के लिए एक पीला वस्त्र आसन बिछाकर माँ सरस्वती को उस आसन पर विराजमान करना चाहिए। मां सरस्वती की पूजा के लिए पीले रंग के फूल और प्रसाद बनाकर तैयार रखना चाहिए।

ऐसे करें पतंगबाजी

इसके अलावा हमारे देश में मकर संक्रांति के अलावा कुछ इलाकों में बसंत पंचमी के दिन भी पतंगबाजी की जाती है। अगर आपके भी यहां बसंत पंचमी को पतंग उड़ाते हैं तो अपनी मन पसंद पतंग पहले ही खरीद कर राख लेनी चाहिए। बसंत पंचमी के दिन पतंगबाजी की इस पुरानी परंपरा की तस्वीर अपने कैमरे में कैद करना ना भूले।

पीला रंग का प्रसाद करें तैयार

यह तो आपको पता ही होगा कि बसंत पंचमी के दिन हर चीज का रंग पीला ही होना चाहिए। इस दिन मां सरस्वती पूजा के लिए आपको पीले फूल और पीले रंग का ही कोई प्रसाद तैयार करना होगा। इस दिन आप चाहे तो पीले रंग के वस्त्र भी पहन सकते हैं। अगर आपको अच्छी तरह से कुकिंग करना नहीं आती है तो मां सरस्वती के लिए प्रसाद बनाने के लिए पीले रंग की प्रसाद की कोई रेसिपी सीख लेनी चाहिए। इस दिन अपने हाथ से पीले रंग का प्रसाद बनाकर मां सरस्वती को अर्पित करना आपको भी अच्छा लगेगा।

यह भी पढ़ें Basant Panchami 2024: सरस्वती माँ का आगमन, जानिए बसंत पंचमी और पीले रंग का महत्व और त्योहार के पीछे की कहानी”

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment