Big Boss 17 : बिग बोस में इस शख्स के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस लेख में, जानिए पूरी खबर

Prakash Kumar

Big Boss 17 : बिग बॉस 17 अपने अंतिम पड़ाव पर है, इसके साथ ही शो के विनर को लेकर तरह तरह की चर्चाएँ चल रही है। पब्लिक में बिग बॉस शो के लिए जमकर वोट दिए जा रहें है। फिनाले से पहले जारी किये गए एक पोल में 7 लोगों की हिस्सेदारी को देखा गया है। जैसा सबको पता है बिग बॉस का आखिरी हफ्ता काफी इमोशनल भरा रहा है। करीब 3 महीने से चल रहा यह शो अब कुछ ही दिनों में ख़त्म हो जाएगा। नजदीक आ रहे फिनाले से पहले विनर का नाम जानने के लिए लोग काफी उत्सुक लग रहे हैं। लेकिन विनर का नाम तो आने वाले संडे को ही पता लग पाएगा। पिछले एपिसोड के अनुसार एक शख्स के बारे में सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट किए जा रहें हैं, आखिर वह कौन है? चलिए आर्टिकल में आगे विस्तार से जानते हैं।

Big Boss 17 : इस शख्स का विडियो हो रहा है वायरल

बिग बॉस 17 में हाल में ही मुनव्वर फारुकी का विडियो तेजी से वायरल होने लगा है। लेकिन मुनव्वर की विडियो में ऐसा क्या था, जो इतना ज्यादा वायरल हो रही है? विडियो के सीन के हिसाब से कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसमे मुनव्वर श्रीराम भगवान पर जोक सुनाते हैं, इसके साथ ही विडियो में श्री राम के ऊपर स्टैंडअप कॉमेडी को दिखाया जा रहा है। आने वाली ताजा विडियो में मुनव्वर को बिग बॉस के गार्डन एरिया में हिन्दू महीने के ऊपर जिक्र करते हुए देखा जा सकता है, हालाँकि अन्य खिलाड़ी हिन्दू महीने के बारे में नहीं बता पाए थे, क्यूंकि सबको इंग्लिश कैलेंडर के बारे में ही पता था। अब ऐसे में मुनव्वर किस तरह हिन्दू महीने को डिटेल के साथ बताता है यह देखना काफी रोमांचकारी होगा।

Big Boss 17 : मुनव्वर फारुकी बने लोगो के चाहेते

हाल में ही वायरल हो रही विडियो में मुनव्वर फारुकी ने अपने फैन का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर हाल में ही एक पोस्ट की गई थी, जिसमें मुनव्वर के एक फैन ने लिखा कि “एक हिन्दू धर्म से होने के बावजूद भी मुझे गोल्डन हार्ट मुनव्वर को वोट करने पर बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है।” बिग बॉस के पिछले एपिसोड के दौरान हाउस में अन्य लोग हिन्दू महीने के बारे में चर्चा कर रहे थे, तब सभी लोगो में से विक्की सिर्फ 4 हिन्दू माह के बारे में ही बता पाए थे, उनमे से अभिषेक ने सिर्फ एक महीने का नाम बताया था, जोकि गलत था क्यूंकि उनके अनुसार “पतझड़” हिन्दू महीने का नाम है, इस बात को गलत ठहराते हुए, मुनव्वर ने कहा कि पतझड़ किसी महीने का नाम नहीं होता बल्कि यह तो एक मौसम है।

Big Boss 17 : सोशल मीडिया पर आए इस शख्स के लिए सपोर्टेड कमेंट

सोशल मीडिया पर मुनव्वर के बारे में कमेंट की भरमार देखी जा रही है। लोगो द्वारा तरह तरह के कमेंट किए जा रहें है जिसमे से एक यूजर के लिखा – “मुनव्वर 5वीं पास होने के बावजूद भी हिन्दू धर्म के सभी महीनों के बारे में जानकारी रखते हैं, जबकि अन्य लोग अच्छी शैक्षणिक योगता के साथ भी अपने देश के महीनों के बारे में  नहीं बता पाए ” इसके साथ ही अन्य कमेंट में मुनव्वर की खूबियों का जिक्र किया गया है जिसके अनुसार एक यूजर का

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment