आखिर कार Bigg Boss 17 सीजन का पोल आगया जिसका इंतजार बिग बॉस का फैन कर रहे थे, वह इंजार खत्म हुआ। और मुनव्वर फारूकी ने इस सीजन का खिताब आपने नाम किया। Munawar Farooqui का मुकवाल अभिषेक कुमार से था। इस तरह बिग बॉस 17 का विजेता मिल गया चलिए जानते हैं, बिग बॉस प्राइस मानी और ट्रॉफी, और अन्य खास बातें।
Bigg Boss 17 ट्रॉफी आरंभ से विनर
Bigg Boss 17 सीजन का शुरुआत 15 जनवरी 2023 को हुआ था इस इस तरह 107 दिन बाद इस सीजन का खिताब विजेता मिल गया। 28 जनवरी 2024 के शाम 6 बजे से इस सीजन का ग्रैंड फाइनल का शुरआत हुआ। उसके बाद शो से बाहर हो होने वाला कंटेस्टेंट परफॉर्म और एक एक कर के बाहर होते जाए। सबसे पहले अरुण महाशेट्टी, उसके बाद अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा बाहर निकले। और लास्ट अभिषेक कुमार भी बाहर निकल गए, इस तरह टॉप 5 कंटेस्टेंट लिस्ट से 4 एक एक कर के बाहर हो गए और मुनव्वर फारूकी ने इस सीजन का खिताब आपने नाम कर लिया।
Congratulations @munawar0018 for this victory. Your journey truly inspired many. 🥳🏆#BB17 #BiggBoss17 #BiggBoss @BeingSalmanKhan #GrandFinale #BiggBoss17Finale pic.twitter.com/DjKBQCXvcv
— ColorsTV (@ColorsTV) January 28, 2024
Bigg Boss 17 ट्रॉफी के साथ मानी प्राइस
बिग बॉस 17 का थीम दिल दम और दिमाग था इसलिए इसको जितने के लिए भी दिल दिमाग और दम का जरूरी था। चलिए जानते है कि बिग बॉस का विनर मुनव्वर फारूक किया मिलेगा। उनको ट्रॉफी के तो मिलेगा ही और उसके साथ में 50 लाख रुपया के साथ उनको एक कार भी दिया गया। मुनव्वर फारूक गजब का सोसल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा और सोसल मीडिया पर वह छा गया और खूब मिल रहा शुभकामनाएं।
एक पल में भावुक मुनव्वर और अभिषेक
बिग बॉस सब आखरी बार मुनव्वर और अभिषेक से बात क्या तो दोनो बहुत ही इमोशनल होंगे थे और आंसू नहीं रोक सके और दोनो रोने लगाए और फैन भी काफी इमोशनल होगी थे उस टाइम अभिषेक का पापा भी इमोशनल हो गए थे और अंत में फाइनल पोल आया और अभिषेक बिग बॉस से माफी मांगी तो वही मुनव्वर ने बिग बॉस को शुक्रिया अदा करने लगा और कहने लगा थैंक्यू बिग बॉस मुझे अच्छे इंसान बनाने के लिए
Bigg Boss 17 ट्रॉफी फाइनल ये 4 दमदार कंटेस्टेंट
बिग बॉस का 2 फीमेल और 2 मेल कंटेस्टेंट बहुत ही दमदार कंटेस्टेंट थे
पहला मुनव्वर फारुखी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा और इन लोगो से ही यह मुकवाला बहुत ही रोज बनना रहा। और अंत में बिग बॉस को अपना विनर मुनव्वर फारूक मिल ही गया।