Biryani Chai Recipe : वायरल हो रहा है बिरयानी चाय, आप भी घर पर बनाएं

Prakash Kumar

Neha Deepak Shah हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट डाली जिसमें Biryani Chai Recipe के बारे में बता रही है जो अभी वायरल हो रहा है उनके अनुसार बिरयानी चाहे दुबई में बहुत ही लोकप्रिय है, हालांकि बिरयानी और चाय दोनों अलग-अलग चीज हैI इसका नाम बिरयानी चाय क्यों पड़ा यह तो पता नहीं, लेकिन चलिए जानते हैं की नेहा दीपक शाह ने बिरयानी चाय कैसे बना रही हैI

Biryani Chai Recipe आवश्यक सामग्री

सामग्रीमात्रा
पानी1/2 लीटर
दालचीनी की छड़ी2 इंच
स्टार ऐनीज़1
काली मिर्च के दाने7 से 8
इलाइची3 से 4
सौंफ1/2 छोटा चम्मच
चाय1/2 छोटा चम्मच
प्रत्येक गिलास के लिए:
अदरक का टुकड़ा1 बड़ा टुकड़ा
शहद2 चम्मच
नीबू का रस1/2 नीबू
पुदीने की पत्तियां4 से 5

Biryani Chai Recipe बनाने का तरीका

प्रथम चरण

एक बर्तन में पानी डालिए और उसको उबालिय, उसमें सभी मशाले को एक-एक कर के डालिए, जैसे दालचीनी, ऐनीज़, काली मिर्च, इलायची, सौंफ, और चाय डालें और तब तक उसको गर्म कीजिए जब तक उसका रंग गुलाबी ना हो जाए चक कर भी चेक कर सकते हैं उसके बाद जब वह ठंडी हो जाए तो उसे पानी से छान लीजिएI

How to make Biryani Chai Recipe

दूसरा चरण

अब एक गिलास लीजिए उसमें अदरक को कूच कर, शहद 2 चम्मच, नींबू का रस और दो-तीन फुदीना का पत्ता डालें, बस हो गया अब इसमें मसाले वाली चाय पानी, जो उबालेय थे उसको डालिएI आप भी अपने घर पर इस तरीके से बिरयानी चाय बना सकते हैं यह बहुत ही आसान हैI

How to make Biryani Chai Recipe 2

Neha Deepak Shah बिरयानी चाय पोस्ट देखें

इसे भी पढ़े

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment