Bread Kalakand Recipe : ब्रेड दूध से बनाओ ये रेसिपी, कमाल का स्वादिष्ट है यह तो

Prakash Kumar

Bread Kalakand Recipe : आपने तो कलाकंद के बारे में सुना ही होगा, आज इस लेख में, मैं आपको ब्रेड कलाकंद रेसिपी बनाना सिखाएंI इसे ब्रेड कलाकंद या बर्फी कलाकंद के नाम से भी जाना जाता है यह भारत का सबसे लोकप्रिय मिठाई में से एक हैI यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है, जब ब्रेड कलाकंद रेसिपी घर पर बनाकर, मैं खाया तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ, कि यह दूध और ब्रेड का बना हुआ हैI चलिए जानते है, इस रेसिपी को कैसे बनाएंI

Bread Kalakand Recipe सामग्री

  • 1/2 लीटर दूध
  • 1/4 कप चीनी
  • 1 चुटकी केसर
  • 1 ब्रेड स्लाइस
  • 1 बड़ा चम्मच बादाम दरदरा कुटा हुआ
  • 1 बड़ा चम्मच काजू दरदरा कुटा हुआ
  • 6 से 8 ब्रेड स्लाइस

Bread Kalakand Recipe बनाने का विधि

स्टेप 1 दूध से राबड़ी बनाना

इसको बनाने के लिए, सबसे पहले एक करही लीजिएI उसमें 1 से 2 लीटर दूध को डालिए और उसको ऊबलिये,उसके बाद उसमें 1/4 कप चीनी डालिए, 2 से 3 मिनट में चीनी दूध में मिल जाएगाI उसके बाद, 1 चुटकी केसर या इलायची भी डाल लीजिएI फिर एक ब्रेड स्लाइड लीजिए,और उसमें से उसका वाइट वाला हिस्सा को निकाल लेना है और उसको तोड़ कर दूध में मिलना हैI 

Making rabri from milk for Bread Kalakand Recipe

इतना करने के बाद15 से 25  मिनटदूध को उबलते हुए चलते रहना है धीरे-धीरे दूध का क्वांटिटी काम हो जाएगा और कलाकंद कामलाई तैयार हो जाएगाI 

Rabri from milk for Bread Kalakand Recipe

स्टेप 2 राबड़ी ब्रेड कलाकंद बनाना

अब आप 8 से 10 ब्रेड लीजिए और उसके किनारो को कट कर दीजिए जैसे नीचे इमेज में दिखाया गया है, किनारो को कट करने के बाद आप अपने बर्तन के साइज के हिसाब से ब्रेड का पीस बना लीजिएI

Bread pieces for Bread Kalakand Recipe

अब एक बर्तन लीजिए और उसमें राबड़ी को डालिए और उसको एक परत की तरह बिछा दीजिए जैसा फोटो में दिख रहा है उसके बाद ब्रेड का पीस  को डालिएI ब्रेड पीस डालने के बाद फिर राबड़ी डालिए और ऊपर से ब्रेड, ऐसे करने से पूरा ब्रेड ख़त्म हो जाएगा, तो सब  से ऊपर में भी राबड़ी डालना है राबड़ी के साथ 1 बड़ा चम्मच बादाम और काजू दरदरा कुटा डालना हैI

Bread pieces Bread Kalakand Recipe
Bread Kalakand Recipe

Bread Kalakand Recipe तैयार हो गया इसको आप कम से कम ३० के लिए फ्रिज में रख दीजिए, इस से ब्रेड कलाकंद बहुत ही सॉफ्ट हो जाएगाI यह खाने में बहुत ही बढ़िया लगता है आप भी आपने घर पर एक बार जरूर बनाए, और इस तरह का पोस्ट पढ़ने के लिए सच प्रेस पर आप कभी भी विजिट कर सकते है, धन्यवाद!

Bread Kalakand Recipe बनना वीडियो में देखों

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment