Fastag KYC Update Online 2024 ऑनलाइन और ऑफलाइन फास्टैग केवाईसी अपडेट करने का आसान तरीका, पुरा जानकारी यहाँ पढ़े

Prakash Kumar

Fastag KYC Update : अगर आपके पास अपना कोई वाहन है और आपने उसका फास्टैग लेकर रखा है, तो आपका फास्टैग 31 जनवरी 2024 के बाद पूरी तरह से बंद होने वाला है । इसका कारण है सरकार द्वारा जारी किया गया नया नियम ।

यह नियम NHAI (National Highways Authority of India) द्वारा जारी किया गया है और इसके तहत आपको अपना Fastag KYC Update करवाना होगा। इसका कारण सरकार के द्वारा चालाई गई नई पहल है – 1 Fastag, 1 Vehicle

Fastag KYC Update

Fastag KYC Update कराने का आखिरी दिन 31 जनवरी, 2024 है। अगर आपने अभी तक अपना Fastag KYC Update नहीं करवाया है, तो इस महीने की 31 तारीख के बाद आपका फास्टैग पूरी तरीके से बंद कर दिया जाएगा। उससे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि जिस बैंक से आपने फास्टैग लिया हुआ है, उसी बैंक से ही आपको अपना Fastag KYC Update करना होगा। आप अपना Fastag KYC Update Online और Offline दोनों तरीकों से कर सकते हैं।

Fastag KYC Update Online कैसे करें

अगर आपको Fastag KYC Update Online करना है, तो आपको फास्टैग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है । वहां पर आपको Login कर लेना है । आपको Login उसी मोबाइल नंबर से करना है, जिससे आपका फास्टैग चालू है । Login करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना है, जहां पर आपको KYC Status देखने का ऑप्शन मिलेगा । आपको उस पर जाना है । इसके बाद आपको KYC Tab पर जाना है और अपना कस्टमर टाइप चुनना है । बाद में आपको अपने कुछ कागज जमा करने होंगे। कुछ ही देर में आपका Fastag KYC Update Online ही हो जाएगा ।

अब आपको यह ध्यान में रखना है कि जिस बैंक से आपने फास्टैग लिया हुआ है, उसी बैंक से आपको Fastag KYC Update Online करवाना है । जैसे Fastag KYC Update Online SBI अलग वेबसाइट पर होती है, Fastag KYC Update Online ICICI अलग जगह होगी और Fastag KYC Update Online HDFC अलग जगह।

Fastag KYC Update Offline कैसे करें

अगर आपको अपना Fastag KYC Update Offline करवाना है, तो आपको सबसे पहले ये देखना है कि किस बैंक ने आपका फास्टैग जारी किया है । आपको उसी बैंक की किसी नजदीकी शाखा में जाना है और अपना Fastag KYC Update करवाना है ।

Fastag KYC Update Status का कैसे पता लगाएं

अगर आपको जानना है कि आपका Fastag KYC Update हुआ है या नहीं तो आप प्ले स्टोर से My Fastag एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं । वहां पर आपको Fastag KYC Update Status की सारी जानकारी मिल जाएगी ।

FAQs On Fastag KYC Update

क्या Fastag इस्तेमाल करने के लिए KYC करना जरूरी है ?

हां, Fastag इस्तेमाल करने के लिए KYC करना जरूरी है क्योंकि बिना KYC Update वाले Fastag 31 जनवरी, 2024 के बाद बंद हो जाएंगे

Fastag Kyc Update Online करवाने में कितना समय लगता है ?

Online Fastag KYC Update करवाने में 1 दिन से भी कम का समय लगता है ।

Fastag KYC Update Offline करवाने में कितना समय लगता है ?

Fastag KYC Update Offline करवाने में 1 हफ्ते तक का समय लग सकता है ।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment