ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) का फिल्म का फाइटर ( Fighter Movie ) Republic day से एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज हो रहा है और फाइटर का एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हो गया अभी तक 1.92 करोड़ का टिकट सेल होगा है ज्यादा टिकट 3D वर्जन में सेल हो रहा है। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर बॉलीवुड फिल्म एक्टर फाइटर का ट्रेलर रिलीज होने के पहले से ही सुर्खियों में है।
Fighter Movie Overview
Fighter Movie भारतीय भाषा में का एक्शन और ड्रामा मूवी है यह मूवी पूरी तरह से तैयार है जिसमें पुलवामा और बालाकोट हवाई हमले खास तौर से दर्शाया गया है। इस मूवी का निर्देशक सिद्धार्थ आनंद है और मुख्य रोल में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर है। इसके मूवी का टीजर इमोशन, एक्शन, ड्रामा के साथ देश भक्ति दृश्य से भरपूर होगा, और यह भारत का पहला हवाई एक्शन मूवी होगा, जिसके कारण दर्शक को इस मूवी का देखने का जुनून चरम स्तर पर है
Fighter Movie Advance Booking
Fighter Movie का टिकट 20 जनवरी से बुकिंग स्टार्ट हो गया है अगर आप भी फाइटर मूवी देखना चाहते हैं तो टिकट बुकिंग कर सकते हैं, आपको बता दे दर्शक इस मूवी को 3D में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसलिए ज्यादा टिकट 3D में बिक रहा है अभी तक 3D टिकट एक करोड़ से अधिक का 30475 टिकट बिक चुका है, जबकि 2D टिकट लगभग 62 लाख का 23,77 टिकट सेल हुआ है, यह फिल्म भारत में 6000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगा। अगर आपने बुक करना चाहते हैं तो ऑनलाइन किसी वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
Hrithik Roshan & Siddharth Anand
फाइटर मूवी ऋतिक रोशन के साथ का तीसरा मूवी है इन दोनों के बीच कर बनना पहला मूवी बैंग बैंग था जो 160 करोड़ में बनना था और 340 करोड़ रुपया पूरा दुनिया भर में कमाई किया था।
इस मूवी का चर्चा अभी सुर्खियों में बनना हुआ है और ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का फैन इस मूवी देखने के लिए बेसवरी से इंतजार कर रहे हैं तो यह 25 जनवरी, Republic day से एक दिन पहले इंतजार खत्म होने वाला है 2024 का एक शानदार मूवी हो सकता हैI