Fighter Movie Story : क्या है फाइटर मूवी की कहानी, यहाँ पर जानिए मूवी के कौन से सीन को कट किया गया है

Prakash Kumar

Fighter Movie: ऋतिक और दीपिका की एक्शन से भरपूर मूवी, आने वाली 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ कर दी जाएगी। सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टर द्वारा डायरेक्ट की गई मूवी का बजट लगभग 250 करोड़ रूपए है, जिसके अनुसार मूवी को 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करना पड़ेगा तभी मूवी फायदे में रहेगी। मूवी सीन को इम्प्रूव करने के लिए इसे 3D, 2D, IMAX 3D 4DX में रिलीज़ किया जा सकता है। मूवी के एडवांस बुकिंग स्टेटस की तरफ नजर डालें तो अब तक 92 हजार से जादा लोगो ने मूवी के लिए टिकट बुक कर ली है।

Fighter Movie: Hrithik Roshan & Deepika Padukone Movie को मिली हरी झंडी

सिद्धार्थ आनंद की Fighter Movie कुछ ही दिनों में सिमेमघरों में दस्तक देने वाली है, यह मूवी 25 जनवरी 2024 के दिन रिलीज़ की जाएगी। 25 जवनरी यानी गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले इस मूवी को रिलीज़ करने के पीछे यही मकसद है कि मूवी एक देशभक्त के ऊपर बनाई गई है। मूवी में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का जलवा देखा जा सकता है। साथ ही मूवी के नए अपडेट के मुताबिक़ कुछ सीन के ऊपर रूक लगाने के बाद ऋतिक और दीपिका की मूवी को हरी झड़ी दिखा दी गई है, इसके साथ ही CBFC ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट थमा दिया है।

Fighter Movie: सेंसर बोर्ड ने मूवी में अश्लील सीन को छुपाया

फाइटर मूवी के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से पहले पूरी तरह से चेक किया गया है, जिसके बाद मूवी में कुछ सीन को कट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मूवी के कुछ डायलोग्स में भर भर के गाली गलौज वाले साउंड देखे जा रहे थे, जोकि पब्लिक को डिस्टर्ब कर सकते थे। लेकिन मूवी के एक्टिंग फील को ध्यान में रखते हुए सीन में एब्यूज साउंड को म्यूट कर दिया गया है। एक  रिपोर्टर के अनुसार यह सीन मूवी में 53वें मिनट और दूसरा 1 घंटे 18वें मिनट पर था। इसके अलवा मूवी में एंटी स्मूकिंग सीन को दिखाया जाएगा। एक अन्य बदलाव के मुताबिक सेक्सुअली सजेस्टेड विजुल के अनुसार कुछ बदलाव किया गया है।

Fighter Movie: कैसी रहेगी पूरी फिल्म की कहानी

IMDB के वेबपेज के अनुसार फिल्म की स्टोरी 3 एयरफोर्स की लाइफ पर आधारित है, जोकि अपने देश के लिए दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाए जायेंगे। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अन्य फ़ोर्स  देश के लिए लडती हुई दिखाई देंगी। मूवी में बिच में थल सेना युद्ध का नजारा देखने को मिलेगा। जैसाकि मूवी के नाम से ही पता लगता है कि मूवी में धुआंधाड़ फाइट होने वाली है, इसी वजह से मूवी के अन्दर एक्शन की भरमार देखी जा सकती है। इसके साथ ही मूवी के ट्रेलर को देखने के बाद पूरी मूवी एरियल एक्शन फिल्म की तरह लगती है। साल के शुरुवाती महीने में एक्शन मूवी में यह सबसे धाकड़ मूवी होने वाली है, इस बात पूरा सच आप खुद 25 जनवरी 2024 को सिनेमघारों में देख पाएंगे।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment