Fuel Pump Tips : पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी से रहें हमेशा सावधान, अपनाएं ये जरूरी टिप्स…..

Nikhil

Fuel Pump Tips : हमारे देश में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर होने वाली धोखाधड़ी से तो आप सभी लोग वाकिफ होंगे। कई बार ऐसे मामले हमें देखने को मिलते है जिनमें पेट्रोल पंप कर्मचारी कम फ्यूल भर देते है या फिर मिलावट वाला फ्यूल डाल देते है। इससे ग्राहकों को काफी नुकसान होता है। एक तो उन्हें दी गई कीमत के बदले कम फ्यूल मिलता है और दूसरा मिलावटी फ्यूल से उनकी गाड़ी का इंजन भी जल्दी खराब हो जाता है।

ऐसी खबरें कई बार सुनने को मिलती है जिनमें ग्राहकों से ज्यादा पैसे लिए जाते है जबकि उसके बदले में कम फ्यूल दिया जाता है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है या आपने कभी ऐसा होते हुए देखा है तो हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए है। अगर आपके साथ ऐसा होता है या आप ऐसा कुछ देखते है तो इसकी शिकायत भी कर सकते है। आज हम आपको बताने वाले है कि आप इस धोखाधड़ी से कैसे बच सकते है?

हमेशा मीटर में देखें जीरो

आपको गाड़ी में फ्यूल (Fuel Pump Tips) डलवाते समय हमेशा सचेत रहना चाहिए और देखना चाहिए जब भी आप गाड़ी में फ्यूल डलवा रहे होते हैं तो पेट्रोल पंप कर्मचारी जब भी गाड़ी में फ्यूल डालना शुरू करें उससे पहले आपको मशीन में जीरो जरूर देख लेना चाहिए।अगर मीटर पर आपको जीरो दिखाई नहीं दे रहा है तो आप पेट्रोल पंप (Petrol Pump) कर्मचारियों से भी इस जीरो करने के लिए कह सकते हैं और इसके बाद ही आपको फ्यूल डलवाना चाहिए। अगर आप इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपको दिए गए पैसे की तुलना में कम मात्रा में फ्यूल प्राप्त हो सकता है और इस तरह से आपके पैसों का नुकसान हो सकता है।

ट्रिक्स से रखें ध्यान

इसके लाभ पेट्रोल पंप कर्मचारी आपसे दूसरे तरीके से भी धोखाधड़ी कर सकते हैं। इसका तरीका यह है कि यह पेट्रोल पंप कर्मचारी आपके बताए मूल्य से ज्यादा का फ्यूल (Fuel Pump Tips) आपकी गाड़ी की टंकी में डाल देते हैं। इसका मतलब है कि आपने अगर गाड़ी में 500 रुपये का फ्यूल भरने के लिए कहा है तो वे 200 रुपये से ही फ्यूल भरना शुरू कर देते है। लेकिन जब आप इस चोरी को पकड़ते हैं तो वह मीटर को रिसेट करने का नाटक करने लग जाते हैं।

इसके अलावा अगर आप अपनी गाड़ी में फ्यूल भरवा रहे हैं तो पेट्रोल पंप कर्मचारी कई बार आपके बातों में उलझा कर आपका ध्यान भी भटकाने की कोशिश करते हैं। वहां आपसे कुछ भी करने के लिए कह सकते हैं जैसे कि आपको किसी रसीद पर सिग्नेचर करने के लिए कह सकते हैं या फिर अपने टायर की प्रेशर की जांच करने के लिए आपको कह सकते हैं। पेट्रोल पंप कर्मचारीऐसे ही कई तरीकों से आपका ध्यान भटका सकते हैं।

क्वांटिटी की करें जाँच

इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपको फ्यूल कम मिल रहा है तो आप अटेंडेंड को इसकी जाँच के लिए कह सकते है। ये एक टेस्ट होता है, जहां अटेंडेंट एक कैलिब्रेटेड कंटेनर को एक खास मात्रा में फ्यूल भरता है। यदि कंटेनर सही मात्रा में नहीं भरता है, तो आप समझ सकते हैं कि आपको पूरी मात्रा में फ्यूल नहीं मिल रहा है।

प्रतिष्ठित पेट्रोल पंप से भरवा फ्यूल

इसके अलावा कोशिश करें कि जिस पेट्रोल पंप (Petrol Pump) को आप जानते हो वहीं से ही फ्यूल भरवाएँ। इसके अलावा अगर आप अन्य किसी शहर में है तो किसी प्रतिष्ठित पेट्रोल पंप से ही फ्यूल भरवाएँ। हमेशा आप जो फ्यूल मांग रहे है उसकी वर्तमान कीमतों की जानकारी भी रखें और ध्यान दें कि पेट्रोल पंप उतनी ही कीमत आपसे ले रहा हो।

प्रीमियम पेट्रोल भरना

कई बार पेट्रोल पंप कर्मचारी आपकी इजाजत के बिना ही महंगा या प्रीमियम पैट्रोल भर देता है। पावर पेट्रोल में खास तौर से ऑक्टेन रेटिंग बढ़ाने के लिए एडिटिव्स होते हैं। इससे गाड़ी के इंजन पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन आपका खर्चा ज्यादा पड़ता है।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment