Hindi Cinema का 5 दमदार मूवी Republic Day के दिन घर पर ही देखे नस – नस में भर देगा, देश भक्ति

Prakash Kumar

दोस्तों आप लोग जानते हैं भारत का राष्ट्रीय त्योहार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मानते हैं और आने वाला कुछ दिनों में 26 जनवरी को हम लोग तिरंगा झंडा फहराकरऔर राष्ट्रीय गीत गाकर झंडे को सलामी देंगे, भाषण देंगेI और स्वतंत्रता सेनानी का स्मरण करेंगेऔर सभी युवाओं, सभी देशवासियों के दिल में देश भक्ति का जोश भरेगे, इस दिन कुछ लोग मूवी देखना पसंद करते इसलिए इस लेख में मैं आपको Hindi Cinema का पांच ऐसे मूवी बताऊंगा, जिसे 26 जनवरी Republic Day के दिन आप घर पर ही देखकर अपने नस-नस में देश भक्ति भर लेंगेI

मंगल पांडे : द राइजिंग

Mangal Pandey The Rising Hindi Cinema

Hindi Cinema का यह मूवी तो कुछ पुराना है लेकिन इसमें कूट-कूट कर देश भक्ति भरा हुआ भारतीय मूल का एक सैनिक मंगल पांडे जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ता है,और एक ब्रिटिश कमांडिंग ऑफिसर को जान भी बचा लेता है और दोनों में बहुत भारी दोस्ती भी होता है और फिर जो होता है वह देखने वाला होता हैI इस सिनेमा में आमिर खान, रानी मुखर्जी, टोबी स्टीवन्ज़, अमीशा पटेल और किरण खेर दिक्कत एक्टर है, आमिर खान है इस फिल्म में मंगल पांडे का रोल करता हैI हिंदी सिनेमा का यह मूवी Republic Day लिए बहुत शानदार देश भक्ति मूवी हो सकता हैI

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस : द फॉरगॉटन हीरो

Netaji Subhash Chandra Bose The Forgotten Hero Hindi Cinema

नेताजी सुभाष चंद्र बोस,  Hindi Cinema का यह भी एक दमदार मूवी है जिसमें देशभक्ति कूट-कूट कर भरा हुआ, यह मूवी में बताया गया है सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद द्वितीय विश्व युद्ध के समय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभायाI इस मूवी में सचिन खेडेकर, दिव्या दत्ता, रजित कपूर, आरिफ़ ज़कारिया, पंकज बैरी और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलकार काम किए हैंI सचिन खेडेकर ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का रोल किया हैI

राज़ी

Raazi Hindi Cinema

यह भी Hindi Cinema काएक बढ़िया देश भक्ति फिल्म में से एक है, इस फिल्म में आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जयदीप अहलावत, सोनी राज़दान, अमृता खानविलकर, रजित कपूर और आरिफ़ ज़कारिया जैसे एक्टर काम किए हैंI इस मूवी में दिखाया गया हैI 1971 के भारत और पाक युद्धके दौरान भारतीय सीक्रेट एजेंट का शादी पाकिस्तान का एक आर्मी ऑफिसर से दिखाया गया है ताकि पाकिस्तान का महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित किया जा सकेI

मिशन मजनू

Mission Majnu Hindi Cinema

इस फिल्म का निर्देशक शांतनु बागची है, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, परमीत सेठी, शरीब हाशमी, कुमुद मिश्रा और रजित कपूर मुख्य अभिनेता हैI इस फिल्म में जासूसी की कहानी दिखाया गया है, जब भारत-पाकिस्तान युद्ध होता था तो पड़ोसी देश में जाकर उनके परमाणु गतिविधिपर ध्यान रखा जाता था, यह फिल्म भी ऊपर के सभी फिल्म तरह देश भक्ति दिखाया गया I

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल

Mission Majnu Hindi Cinema

यह फिल्म एक महिला के संघर्ष पर आधारित और इस फिल्म में बहुत ही देश भक्ति भरा हुआ क्योंकि यह मूवी महत्वाकांक्षी गुंजन सक्सेना पर आधारित है, यह लड़की एक कॉकपति के जीवन से प्रभावित होकर पायलट बनने की सपना देखते हैं और बहुत मेहनत करके पायलट भी बनती हैI और कारगिल युद्ध के समय महत्वपूर्ण योगदान देकर अपने देश का सेवा करती हैI इस फिल्ममें गुंजन सक्सेना का रोल जहान्वी कपूर करती हैI इस हिंदी सिनेमा का लेखक निखिल मेहरोत्रा और शरण शर्मा हैंI जाह्नवी कपूर, पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी जैसे महत्वपूर्ण कलाकार ने इस फिल्म में अपना योगदान दिया 

26 January Republic Day के दिन ऊपर के पांच फिल्म को आप देख सकते हैं यह Hindi Cinema का बहुत ही शानदार और देश भक्ति फिल्में, आपको स्वतंत्रता दिवस की और गणतंत्र दिवस के महत्व को बहुत ही गहराई से समझाएगाI और उठाना ही गहराई से आपके दिल में, देश भक्ति का जोश भरेगा I आपको भी देश के लिए कुछ करने का जुनून पैदा करेगा और आपको सफलता तक भी लेकर जा सकता है यह मूवी को आप जरूर देंगे I

इसे भी पढ़े

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment