Infinix Smart 8 Pro : कम कीमत में अच्छे फोन, के सारे फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और मोबाइल का खासियत यहां देखें

Prakash Kumar

इंफिनिक्स ने हाल ही में एक अच्छे मोबाइल Infinix Smart 8 Pro लांच किया है यह मोबाइल कम दाम में आपके लिए अच्छा हो सकता है इसका प्राइस 7000 रुपया तक अनुमानित है इसमें 50 मेगापिक्सल कैमराऔर 5000 इमेज का बैटरी है चलिए जानते हैं स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा, बैटरी और मोबाइल का खासियत I

Infinix Smart 8 Pro

Infinix Smart 8 Pro Price

Infinix Smart 8 Pro का प्राइस अभी तक इंफिनिक्स का ऑफिशियल प्राइस रिलीज नहीं किया गया हैI लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इसका प्राइस 7000 रुपया तक होने का अनुमान है, लेकिन इसमें दो फोन है एक में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है, दूसरा में 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज है तो दोनों के प्राइस में अंतर होगा, और इसमें कमाल का फीचर है ऐसे में आप मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो 10000 रुपया से कम में यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता हैI

Infinix Smart 8 Pro Specifications

इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, वही 5000 mAh का एक अच्छा क्वालिटी का बैटरी और 6 इंच IPS a-Si LCD डिस्पले ( Resolution 720 x 1612 ) हैI इस फोन में रैम  4GB और 8GB का ऑप्शन है साथ में 64 GB और128 GB  इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है और 10 W का चार्जर सपोर्ट है I टिम्बर ब्लैक, शाइनी गोल्ड, गैलेक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू कलर का ऑप्शन भी आपके पास हैI

FeatureDescription
Camera50MP Dual AI rear camera with F/1.85 + F/2.0 aperture
8MP front camera with F/2.0 aperture
Display6.6-inch IPS a-Si LCD screen
Resolution: 720 x 1612
PerformanceMediaTek Helio G36 chipset
Octa-core CPU (4 x 2.2 GHz Cortex-A53 + 4 x 1.6 GHz Cortex-A53)
MemoryRAM: 4GB (up to 8GB) / 8GB (up to 16GB)
ROM: 64GB / 128GB
BatteryCapacity: 5000mAh
Type: Type-C charging, 10W (5V/2A)
ConnectivityNetwork: 2G / 3G / 4G
Wi-Fi: IEEE 802.11 a/b/g/n/ac
Bluetooth: Yes
USB Port: Type-C
SIM Card Slot: Dual Nano SIM + Micro SD
Dimensions & WeightDimensions: 163.60 x 75.60 x 8.5mm
Weight: 189g
Color OptionsTimber Black, Shiny Gold, Galaxy White, Rainbow Blue
Operating SystemAndroid™ T Go

Infinix Smart 8 Pro Processor

MediaTek Helio G36 चिपसेट में एक Octa-core CPU है जिसमें 4 x 2.2 GHz Cortex-A53 कोर और 4 x 1.6 GHz Cortex-A53 कोर हैं। द्वारा संचालित प्रोसेसर है जो बढ़िया अनुभव प्रदान करते हैं इस प्रोसेसर के द्वारा आप अपने मोबाइल में सभी एक्टिविटी अच्छे से कर सकते हैं इसमें किसी भी  तरह का कोई दोस्त नहीं देखने को मिलेगा I

Infinix Smart 8 Pro Processor

Infinix Smart 8 Pro Camera

यह फोन एक बजट फोन हैजिसमें 50 मेगापिक्सल कैमराऔर8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध जो दर्शाता है कि एक अच्छा कैमरा है जिसका फ्रंट कैमरा ड्यूल AI रियल कैमरा है जो F/1.85 + F/2.0 एपर्चर लेंस  लैस हैI इस फोन का फ्रंट कैमरा भी F/2.0 एपर्चर लेंस  लैस हैI कम प्राइस में इसका कैमरा भी शानदार है, जिससे या यादगार फोटो को क्लिक कर सकते हैंI

Infinix Smart 8 Pro Display

इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.6 Inch IPS a-Si LCD Screen है, जिसका रेज़ोल्यूशन 720 X1612 है जिसमें 1080P या 720P की क्वालिटी वाला वीडियो को चला सकते हैं जो एकदम HD लुक देगा, एंटरटेनमेंट और यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिएएकदम मस्त हैI

Infinix Smart 8 Pro Display

Infinix Smart 8 Pro Battery

इस फोन में 5000 mAh कैपेसिटी वाला बैटरी है जो लंबे टाइम तक बैकअप देने के लिए तैयार है, इसमें बैटरी चार्जिंग के लिए टाइप C चार्जिंग सपोर्टिंग है जो 10W का हैI 

Infinix Smart 8 Pro Battery

Infinix Smart 8 Pro 5G Not Supported

Infinix Smart 8 Pro 5G में सपोर्ट नहीं करता है ऐसे में इंटरनेट चलाने वाले के लिए यह मोबाइल उठाना बढ़िया नहीं हैI लेकिन आप इंटरनेट कम उपयोग करते हैं तो ऐसे में इस मोबाइल को ले सकते हैं इस मोबाइल में 4G, 3G और 2G सपोर्ट करता है जिससे इंटरनेट चला सकते हैं लेकिन 5G जैसे स्पीड नहीं I

यह भी देखे

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment