Lakshadweep Kaise Jaye जानें। रास्ते, बजट और घूमने का जगह।

Prakash Kumar

Lakshadweep एक ऐसी जगह है जहां जाने से मन को शांति और अच्छा महसूस होता है, इस द्वीप पर देश दुनिया से लोग पहुंचे है, यह तो आपको पता होगा लक्षद्वीप भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश और इसका राजधानी कवरत्ती है और यहाँ के लोग हिंदी इंग्लिश और मलियालम बोलते है Lakshadweep प्राकृतिक बनावट सुंदरता से भरी है इसलिए यहां लोगों को आकर्षित करता है बहुत ही मात्रा में लोग पहुंचते है आप भी इसका घूमने की योजना बना रहे है तो अक्टूबर से मध्य मई में आना चाहिए, इसमें Lakshadweep Kaise Jaye उसका पूरा जानकारी मिलेगा।

Lakshadweep kaise jaye

लैकाडिव, मिनिकॉय और अमीनदीवी द्वीप समूह नियम, 1967 अनुसार जो लोग लक्षद्वीप का मूल निवासी नहीं है उसे वह जाने के लिए परमिट लेना जरूरत होगा, इसके लिए आपको लक्षद्वीप संघ राज्यक्षेत्र ( U.T. ADMINISTRATION OF LAKSHADWEEP ) वेबसाइट से जा कर परमिट ले सकते है।

उसके बाद आप भारत के किसी भी राज्य से लक्षदीप जाने के लिए योजना (प्लान ) बनना रहे हैं तो आपको भारत के केरल राज्य के कोचीन जाना होगा, आपको पता ही होगा लक्षदीव भारत के स्थलमार्ग से नहीं जुड़ा हुआ है यह समुंदर के बिच में है इसलिए आपको वह जाने के लिए फ्लाइट ( हवाईजहाज ) या शिप ( जलिएवहन ) से ही जाना होगा, अब आपके पास दोनों विकल्प है चलिए दोनों विकल्प को जानते हैं l

Lakshadweep Fight se kaise jaye

लक्षदीप फ्लाइट से जाने का पालन है तो आपको केरल जाने के बाद कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जाना होगा यह हवाई अड्डा लक्षदीप को भारत के स्थल से जोड़ता है, फ्लाइट से जाने के लिए आपको फ्लाइट का टिकट लेना होगा फ्लाइट टिकट आपको ऑनलाइन ही लेना होगा उसका का चार्ज कम और ज्यादा हो सकता है अगर 2 से 3 महिने पहले लेते है तो आपको 2500 से 3000 में मिलेगा ,अगर वही 1 से 2 दिन पहले लेते हो तो उसका चार्ज 5000 तक पड़ेगा, यह सिर्फ एक साइट का चार्ज है l आपको बता दे फ्लाइट से जाने में 01:30 मिनट का टाइम लगता हैl

Lakshadweep Fight se kaise jaye
source: freepik

Lakshadweep ship se kaise jaye

फैरी और कुरुज का सेवा ले सकते है इसका टिकट चार्ज 300 से 5000 रूपया टिकट मिल जायेगा और इस में आपको 12 से 18 घंटे का टाइम लग सकता हैं आपको शिप से जाने में फ्लाइट के तुलना में काम पैसा में जा सकते हैंl लेकिन आपको इस अच्छा टूर पैकेज़ ले सकते है क्यूंकि आपको वह होटल चार्ज 4000 रुपया तक और एक आइलैंड से दूसरे आइलैंड जाने का चार्ज 3000 रुपया तक लगता है जो बहुत ही कॉस्टली हैl

source: freepik

Lakshadweep Tour Package

लक्षदीप टूर पैकेजेस का बहुत ही अच्छा होता है क्यूंकि इस में इस में आपको रहने का होटल, खाने का भोजन और एक द्वीप से दूसरे द्वीप जानें का व्यवस्ता होता है और लक्षदीप में एक द्वीप से दूसरे द्वीप जाने के लिए परमिसन लेना होता हैं यह सब आपको लक्षद्वीप टूर पैकेज में मिल जाएगाl

Lakshadweep Tour Package कैसे ख़रीदे

Lakshadweep Tour Package खरीदने के लिए आपको लक्षद्वीप टूरिज्म ( Lakshadweep tourism ) के ओफ्फ्सिअल वेबसाइट पर जाकर टूर पैकेज खरीद सकते है यह पैकेजेस अलग – अलग प्रकार से होता है उसका चार्ज और सेवा भी अलग – अलग होता है आप आपने हिसाब से पैकेज ले सकते हैं, यह पैकेज 35 हजार रुपया तक आपको मिल जाएगा l

Lakshadweep पहुंचने के बाद

लक्षद्वीप पहुंचने के बाद आपको द्वीप पर बस और ऑटो रिक्सा मिल जायेगा उस से आप द्वीप पर ट्रैवल कर सकते हो, रहने के लिए होटल और खाना भी आपके मन पसंद का मिल जायेगा l

Lakshadweep पर्यटन गतिविधियाँ और विशेता

द्वीपविशेषताएंपर्यटन गतिविधियाँ
मिनीकॉय– सुंदर लैगून और कोरल रीफ – शांत समुद्र तट और पृष्ठभूमि– स्नोर्कलिंग और डाइविंग – सीग्रिन्ड बोट राइड्स – कयाकिंग
कवरत्ती– अनूठा कॉरल आइलैंड – सफेद रेतीले बीच और कोरल रीफ का संरक्षण– स्नोर्कलिंग और डाइविंग – समुद्री फिशिंग – पैरासेलिंग
कदमत– लंबा द्वीप, सुंदर कॉरल रीफ और हरियाली– स्नोर्कलिंग और डाइविंग – कयाकिंग – हाइकिंग और ट्रैकिंग
अगत्ती, बंगरम, कदमत, कल्पेनी– अद्वितीय और सुंदर आइलैंड्स – पर्यटन के लिए प्रसिद्ध– स्नोर्कलिंग, डाइविंग, समुद्री जीवन का अनुभव – तटीय क्रीड़ाएँ
पित्ती– छोटा और शांत द्वीप– स्नोर्कलिंग – समुद्री फिशिंग – तटीय क्रीड़ाएँ
थिन्नकारा– सुंदर लैगून में स्थित– स्नोर्कलिंग – हाइकिंग और ट्रैकिंग – पैरासेलिंग
अँड्रॉट– कोरल रीफ और समुद्री जीवन के लिए जाना जाता है– स्नोर्कलिंग – डाइविंग – समुद्री फिशिंग

इन आइलैंड्स पर आप सुंदरता, प्राकृतिक सौंदर्य, और रोमांटिक आनंद के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की पर्यटन गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।

Lakshadweep पर्यटन में कुल खर्च

अगर आप पूरा पोस्ट पढ़े है तो आपको अनुमान मिल ही गया होगा की लक्षद्वीप खुमने में टोटल खर्च कितना होगा, ऐसे लगभग 50 हजार रुपया आपको लक्षद्वीप घूमने का लगएगा जिस में आप आपने रहने, खाने, किरया, परमिट और कुछ पर्यटन गतिविधियाँ भी शामिल होगा। इसको घूमने के लिए आपको 4 से 6 दिन लागएग जो इतने पैसा मैं हो जाएगा।

1. लक्षद्वीप के लिए परमिट प्राप्त कैसे ?

इसके लिए आपको e-Permit वेबसाइट (https://epermit.utl.gov.in/pages/signup) पर जा कर अकाउंट बनना होगा और अप्लाई करना होगा जिस में कुछ आवश्यक दस्तावेज जरुरी होगा और भुगतान करना होगा।

2. लक्षद्वीप द्वीप कितने दिन में घूम सकते हैं?

लक्षद्वीप घूमने के लिए आपको कम से कम 4 से 6 दिनों की आवश्यकता हो सकती है। इसमें आपको द्वीपों की सुंदरता, शांतिपूर्ण वातावरण, और स्थानीय सांस्कृतिक अनुभव का आनंद लेने के लिए समय मिलेगा।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment