Mahindra Scorpio-N SUV ने भारत में लॉन्च होने महज इतने दिनों के अंदर पार किया, एक लाख बिक्री का आंकड़ा

Prakash Kumar

Mahindra Scorpio-N SUV भारत में लॉन्च होते ही कंपनी के बिक्री में लगाए चार चांद। महज 2 साल के अंदर एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया Off Road Capacity इस SUV car ने हर महीने औसतन 8000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की। हाल के दिनों में स्कॉर्पियो Classic SUV के साथ स्कॉर्पियो Brand ने महिंद्रा को अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद की।

Mahindra Scorpio-N Safety

Mahindra Scorpio -N वर्तमान में भारत में मिलने वाली सबसे सुरक्षित SUV में से एक है। Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार रेटिंग दी गई थी। Mahindra Scorpio -N SUV में 6 seater और 7 सीटर दोनो Configuration में उपलब्ध है। यह चार Treams – Z2,Z4,Z6 और Z8 में पेश करता है।

Mahindra Scorpio-N Engine

इस SUV car को पावर देने वाला 2.0 liter Turbo  पैट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन मौजूद है जो XUV700 और Thar में भी काम करता है। डीजल इंजन 2 Tune में उपलब्ध है। Lower Variant 130 BHP और 300 NM उत्पन्न करता है जबकि Higher वेरिएंट 172 BHP और 400 NM तक उत्पन्न करता है।

इसे स्टैंडर्ड रूप में 6 स्पीड Manual Gearbox से जोड़ा गया है। Higher वेरिएंट में 6 स्पीड टॉर्क converter automatic transmission का भी option है। पेट्रोल इंजन अधिकतम 200 BHP ki पावर और 380 NM तक का Pick T output देता है। यह 6 स्पीड Manual Gearbox और 6 speed Converter automatic transmission के साथ उपलब्ध है।

Mahindra Scorpio-N Design

इसकी डिजाइन की बात करें तो इसमें Chrome Insert के साथ सिग्नेचर 6 प्लेट वाला Grill दिया गया है। इस ग्रिल के दोनों किनारो पर नई LED प्रोजेक्टर हैडलाइट दिए गए हैं। इसके नीचे C आकर के LED DRL दिए गए हैं। डंपर के निचले हिस्से में एयर इनटेक दिया गया है, तथा इसके नीचे सिल्वर रंग के उसका Scuff Plate दिखाई पड़ते हैं। इसके साइड हिस्से में नया Dual टोन alloy wheels दिए गए हैं।

Mahindra Scorpio N SUV के फीचर्स की बात करें तो इस इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसयूवी में 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलैस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra Scorpio-N Features

इसकी फीचर्स की बात करें तो इस SUV में 8 इंच टच स्क्रीन Infotechnment सिस्टम, Dual Zone Climate कंट्रोल , क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा दिए गए हैं। इसके अलावा Steering माउंटेड Control, Sunroof or सेमी डिजिटल Instument Culster भी मौजूद है

Safety Features

  • Multiple Airbag
  • Rear Parking Camera
  • Hill Assist Control
  • Electronic Stability control

Mahindra Scorpio-N Price

इसकी कीमत की बात करें तो यह 13.60 लाख रुपए से शुरू होती है और 24.05 लाख  रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment