Mahindra Thar 5-Door के साथ मारेगी एंट्री, स्पाई शॉट्स में दिखी झलक

Nikhil

Mahindra Thar 5-Door : भारतीय का निर्माता कंपनी महिंद्रा पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग Thar पर टेस्टिंग करी है जो पांच दरवाजे के साथ आने वाली है। आज हम आपको Mahindra Thar की कुछ तस्वीरे दिखाने वाले है जो हाल ही में स्पाई शॉट्स के तहत ली गई है। वैसे तो Mahindra Thar लोगों को काफी पसंद आ रही है और इसकी बिक्री भी काफी ज्यादा हो रही है। इसलिए Mahindra कंपनी अपनी नई Thar को लेकर पिछले कुछ समय से टेस्टिंग कर रही है और इसे ग्राहकों के लिए और भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।

Mahindra Thar 5-Door

Mahindra Thar 5-Door

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से Mahindra अपनी लोकप्रिय Thar को लेकर टेस्टिंग कर रही है। इसे अब 5-डोर के साथ पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है। नई SUV के इस साल के अंत तक पेश होने की उम्मीद की जा रही है। नवीनतम स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि 5-Door Mahindra Thar में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करेगा। अब Mahindra अपने 5 दरवाजे वाले संस्करण को पेश कर पुराने 3 दरवाजे वाले मॉडल को इससे अलग करना चाहती है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…..

FeaturemHawk 130 CRDeDieselmStallion 150 TGDi PetrolD117 CRDe Diesel
EnginemHawk 130 CRDe DieselmStallion 150 TGDi PetrolD117 CRDe Diesel
Engine
Capacity (cm³)
218419971497
Max Power
(kW @ r/min)
97 @ 3750112 @ 500087.2 @ 3500
Max Torque
(Nm @ r/min)
300 @ 1600-2800300 @ 1250-3000 (LX AT: 320 @ 1500-3000)300 @ 1750–2500

नए स्पाई शॉट्स में क्या दिखा

हाल ही में टेस्टिंग के दौरान लिए गए स्पाई शॉट्स में देखा गया है कि थार 5-डोर में अलॉय व्हील के एक नए सेट का उपयोग किया जाएगा जो थार 3-डोर से बड़े हैं। Mahindra द्वारा अपने अब तक के इस ऑफरोड़ SUV मॉडल में 18 इंच का यूनिट इस्तेमाल करता है लेकिन अब 5 दरवाजे वाले महिंद्रा थार के नए मॉडल में 19 इंच के यूनिट का इस्तेमाल किया जायेगा। अब Mahindra Thar 5-डोर मॉडल में 19 इंच यूनिट अब डायमंड-कट फिनिश के साथ मिलने वाला है।

Mahindra Thar 5-Door

Mahindra Thar 5-door का डिजाइन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mahindra Thar 5-door मॉडल में आपको केवल नए अलॉय व्हील ही देखने को नहीं मिलेंगे, बल्कि इसके अलावा आपको नई Thar में कई सारे अन्य बदलाव भी किए गए है। नई Mahindra Thar 5-Door में आपको पुराने वाले हेडलैंप नहीं बल्कि उन्हें अब LED कर दिया जायेगा। इसके अलावा इस SUV में LED डेटाइम रनिंग लैंप दिए जाएंगे। इसमें मिलने वाली अब रियल टेल लैंप यूनिट भी दी गई है और इनमे मिलने वाली LED तत्वों को फिर से डिजाइन किया गया है। इसके बाद अगर फ्रंट ग्रिल की बात करें तो इसे भी बदल दिया गया है और इसके साथ ही अब रियर डोर हैंडल को सी-पिलर कर दिया गया है।

Mahindra Thar 5-Door

कैसा मिलेगा इंटीरियर

अगर हम नई Mahindra Thar 5-Door के इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसका इंटीरियर लेआउट ज्यादातर पहले के जैसा ही रहेगा लेकिन इसमें फिर भी कुछ नए बदलाव किए जा रहे हैं। जैसे कि आपको बता दें इसमें स्टीयरिंग व्हील Mahindra की ही XUV700 वाला दिया जायेगा। इसके साथ ही इसके डैशबोर्ड में सबसे बड़ा बदलाव इसका नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा, इसमें थोड़ा बदलाव करते हुए इसे XUV400 से आगे बढ़ाया गया है, लेकिन इसमें उस इलेक्ट्रिक व्हीकल से संबंधित सुविधाएं नहीं होगी।इसमें दिया गया नहा इंफोटेनमेंट सिस्टम वर्तमान में दिए गए इंफोटेनमेंट सिस्टम से बड़ा होगा। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम नए यूजर इंटरफेस पर चलता है। यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

Mahindra Thar 5-Door

कहाँ से लिए गए स्पाई शॉट्स

अगर हम बात करें नई Mahindra Thar 5-Door के बारे में तो इसे हाल ही में लंढोर में हाई अल्टीट्यूड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। ऑटोमोबाइल निर्माता अक्सर अपने वाहनों का परीक्षण सभी प्रकार के वातावरण में करते हैं। ताकि वे अपने वाहन को हर परिस्थिति में खरा उतार सके और इसमें अगर कोई कमी रह गई है तो उसे भी पूरा कर सके।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment