Monkey Man Movie देव पटेल रिलीज की तारीख, स्टोरीलाइन, कास्ट, बजट, ट्रेलर 2024

Prakash Kumar

Dev Patel की आने वाली Monkey Man movie का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है । ट्रेलर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है । इस फिल्म का ट्रेलर 26 जनवरी की रात को Universal Pictures के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया । अभी तक 12 घंटे के बाद 2.1 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं और बहुत पसंद कर रहे हैं ।

आइए जानते हैं, Monkey Man Movie Release Date, Storyline, Monkey Man Movie Cast और Monkey Man Movie Budget के बारे में ।

Monkey Man Movie 2024

29 अक्टूबर, 2018 को यह बताए गया कि देव पटेल अपने निर्देशन करियर की शुरुआत एक एक्शन से भरपूर फिल्म से करने वाले हैं । इस फिल्म का नाम Monkey Man बताया गया । 12 मार्च, 2021 को यह घोषणा करी गई की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है । तब Netflix ने इस फिल्म के राइट्स खरीदे थे । लेकिन अब सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है । 26 जनवरी, 2024 की रात को Monkey Man movie trailer रिलीज हो चुका है और पसंद भी किया जा रहा है ।

Monkey Man Movie Storyline

यह फिल्म एक ऐसे आदमी की है जो उन भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ आवाज उठाता है, जिन्होंने उसकी मां को मार डाला तथा गरीबों और कमजोर लोगो को प्रताड़ित करते थे । 1 घंटा 53 मिनट की यह फिल्म एक्शन और रोमांच से भरपूर होने वाली है ।

Monkey Man Movie Release Date

Monkey Man movie को 5 April, 2024 को Universal Pictures के द्वारा रिलीज किया जाएगा । Universal Pictures Monkey Man movie के डिस्ट्रीब्यूशन डील पार्टनर्स हैं ।

Monkey Man Movie Cast

Monkey Man movie में देव पटेल, शार्ल्टो कोपले (District 9), पीटोबैश (Million Dollar Arm), विपिन शर्मा (Hotel Mumbai), सिकंदर खेर (Aarya), सोभिता धुलिपाला (Made In Heaven), अश्विनी कलसेकर (Ek Tha Hero), अदिति कलकुंटे (Hotel Mumbai), मकरंद देशपांडे (RRR) ने भूमिका निभाई है और अपना योगदान दिया है ।

Monkey Man Movie Dev Patel

देव पटेल का Monkey Man movie में अहम योगदान है । उन्होंने ही इस फिल्म का निर्देशन किया है । साथ ही, देव पटेल Monkey Man movie में अपने अभिनय से भी कमाल दिखाने वाले हैं ।

Monkey Man Movie Budget

Netflix ने देव पटेल की Monkey Man movie के राइट्स को $35 मिलियन में खरीदा था । इसके बजट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है ।

Monkey Man Movie Trailer

Monkey Man movie trailer को 26 जनवरी, 2024 की रात को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था । इसको Universal Pictures के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था जोकि अब धूम मचा रहा है । इस लिंक पर क्लिक करके आप Monkey Man trailer को देख सकते हैं ।

Monkey Man Movie Netflix

Monkey Man movie को सबसे पहले netflix पर रिलीज करने की योजना थी क्योंकि Netflix ने Monkey Man movie को $35 मिलियन में खरीदा था । लेकिन अब इसे सिनेमाघरों में 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज किया जाएगा ।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment