Moto G34 5G कमाल है भारत में लॉन्च, कम दाम आनिमटेड फीचर

Prakash Kumar

Moto G34 5G कमाल का फोन है अच्छे फीचर के साथ आप इस फोन को 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा और 5000 mAh का बैटरी जो आपको 11999 रुपया में मिलेगा l अगर आप भी फोन लेने का सोच रहे हो और आपका बजट कम हो, तो कम बजट में एक अच्छे फोन के रूप में इसका भी चुनाव कर सकते हो l चलिए इस फोन की विशेषता, कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर और अन्य सभी बातें जानते हैं l

SOURCE: Motorola site

Moto G34 5G Specifications

वास्तव में यह फोन कमाल का है इस फोन में 8GB RAM, 128GB स्टोरेज, 5000 mAh बैटरी और Rear Camera 50 मेगापिक्सलऔर Front Camera16MP मेगापिक्सल, प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695 हैं l यह प्रोसेस भी बढ़िया है और इसका डिस्प्ले 6.50 इंच का, जो अच्छा साइज है l

Moto G34 5G Camera

इस मोबाइल के कैमरा 50 मेगापिक्सलऔर फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल हैं इस कैमरे से आप अच्छे पिक्चर को क्लिक कर सकते है और आपने पल को यादगार बनना सकते है क्यूंकि 50 मेगापिक्सल कैमरा से क्लियर पिक्चर मिलेगा, लेकिन इसका फ्रंट कैमरा सभी मोबाइल की तरह कम मेगापिक्सल का है तो इस में कोई अलग बात नहीं हैंl

Moto G34 5G Camera
SOURCE: Motorola site

Moto G34 5G Battery capacity (mAh)

यह फोन का बैट्री कैपेसिटी का बात करें तो 5000 mAh है जो अगरआप पूरा दिन नेट चलाते हैं तो एक दिन तो चल जाएगा लेकिन अगर सिर्फ बात करने के लिए उपयोग करते हैं, नेट नहीं चलाते हैं तो ऐसे में यह फोन 4 से 5 दिन तकआराम से चलेगा l क्योंकि 5000 mAh के बैटरी इतना बैकअप देने का क्षमता आराम से रखता है l

Moto G34 5G Colours

अगर इस फोन का कलर का बात करें तो इसका तीन कलर आइस ब्लू , चारकोल ब्लैक और ओसियन ग्रीन है तीनों कलर अपने आप में शानदार है और मोबाइल का बेहतर लुक प्रदान करता है मोबाइल देखने में भी बहुत ही अच्छा हैl

Moto G34 5G Colours
SOURCE: Motorola site

Moto G34 5G Processor

Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर 2.4GHz का हैं, यह बहुत ही लेटेस्टऔर बेहतर प्रोसेसर है Snapdragon प्रोसेसर वीवो और सैमसंग जैसे मोबाइल में भी पहले से चल रहा हैl

GeneralDisplay
BrandMotorola
ModelMoto G34 5G
Price in India₹10,999
Release date9th January 2024
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Body typeGlass
Dimensions (mm)162.70 x 74.00 x 8.00
Weight (g)179.00
IP ratingIP52
Battery capacity (mAh)5000
Fast chargingProprietary
ColoursIce Blue, Charcoal Black, Ocean Green
Refresh RateResolution
120 HzFHD+
Screen size (inches)Touchscreen
6.50Yes
ResolutionAspect ratio
1080×2400 pixels20:9
HardwareCamera
Processor2.4GHz
Processor makeQualcomm Snapdragon 695
RAM8GB
Internal storage128GB
Expandable storageYes
Expandable storage typemicroSD
Expandable storage up to (GB)1000
Rear cameraFront camera
50-megapixel + 2-megapixel16-megapixel
No. of Rear Cameras1
Lens Type (Second Rear Camera)Lens Type (Third Rear Camera)
Ultra Wide-AngleMacro
SoftwareConnectivity
Operating systemAndroid 14
Wi-FiGPS
YesYes
Wi-Fi standards supportedBluetooth
802.11 a/b/g/n/acYes, v 5.20
NFCUSB Type-C
YesYes
HeadphonesActive 4G on both SIM cards
3.5mmYes
Sensors
Face unlockFingerprint sensor
Compass/ MagnetometerProximity sensor
AccelerometerAmbient light sensor
Gyroscope

Moto G34 5G Price in India

यह फोन आज तारीख 9 जनवरी को भारत में लॉन्च किया गया है या फोन आपको भारत में 4GB रैमऔर 128GB स्टोरेज के साथ 10999 रुपया में और 8GB रैमऔर 128GB स्टोरेज के साथ 11999 रुपया में मिलेगा l और इस फोन की बिक्री भारत में 17 जनवरी से शुरू हो रही है, इसलिए इस फोन को आप 17 जनवरी से खरीद सकते हैं l

.

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment