एमएस धौनी ने आईपीएल 2024 से पहले लिया बड़ा निर्णय, अब इस भूमिका में दिखेंगे

Prakash Kumar
MS Dhoni IPL 2024

आईपीएल 2024 की शुरुआत से एक दिन पहले सीएसके की टीम में बदलाव देखने को मिला है । सीएसके बनाम आरसीबी के बीच मैच से पहले एमएस धौनी ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है । इसी के साथ सीएसके के एक अध्याय का भी समापन हो गया है । आइए जानते हैं कि आखिर एमएस धौनी ने ऐसा क्या निर्णय लिया है जिससे सीएसके के सारे फैंस हैरान हो गए हैं ।

एमएस धौनी का नया रोल

आईपीएल 2024 से पहले एमएस धौनी ने यह ऐलान किया था कि वह इस आईपीएल में कुछ अलग भूमिका निभाने वाले हैं । इस कारण सभी फैंस ये अटकलें लगाने लगे थे कि आखिर एमएस धौनी क्या नया करने वाले हैं । इन सभी अटकलों को साफ करते हुए धौनी ने यह ऐलान किया है कि वे इस साल सीएसके की कप्तानी नहीं करने वाले हैं । बता दें कि एमएस धौनी 2008 से ही सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं ।

इसी के साथ सीएसके ने यह भी ऐलान किया की आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड सीएसके की कप्तानी करेंगे ।

धौनी के निर्णय का कारण

धौनी के संन्यास की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं । साथ ही, पिछले साल सीएसके को फैंस का काफी समर्थन और प्यार मिला । जहां भी सीएसके की टीम खेली, पीला समंदर वहां उमड़ पड़ता । सबको यही लग रहा था कि 2023 धौनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा । लेकिन धौनी ने पिछले साल संन्यास नहीं लिया ।

धौनी के कप्तानी से हटने का कारण यह हो सकता है कि वो एक प्लेयर के रूप में संन्यास लेना चाहते हों । दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि वे अपने संन्यास लेने से पहले एक कप्तान तैयार करें जो आगे सीएसके की कमान संभाल सके ।

धौनी की कप्तानी का रिकॉर्ड

धौनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को कुल 5 खिताब दिलवाए जो अपने आप में ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । धौनी ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में सीएसके को खिताब दिलवाए था । इसके साथ ही उन्होंने 2010 और 2014 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी जीती थी ।

2008 से एमएस धौनी की कप्तानी में सीएसके ने कुल 212 मैच खेले जिनमें से 128 में उन्होंने जीत हासिल करी । 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा । 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला ।

कब नहीं करी है एमएस धौनी ने कप्तानी

2016 और 2017 में जब सीएसके को बन किया गया था तब धौनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कमान संभाली थी । 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 14 मैचों में से कुल 5 जीते थे । अगले सीजन उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया था ।

उसके बाद 2022 में धौनी ने कप्तानी छोड़ी थी । उनकी जगह रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था । हालांकि बाद में धौनी को फिर कप्तान बना दिया गया था ।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment