आईपीएल 2024 की शुरुआत से एक दिन पहले सीएसके की टीम में बदलाव देखने को मिला है । सीएसके बनाम आरसीबी के बीच मैच से पहले एमएस धौनी ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है । इसी के साथ सीएसके के एक अध्याय का भी समापन हो गया है । आइए जानते हैं कि आखिर एमएस धौनी ने ऐसा क्या निर्णय लिया है जिससे सीएसके के सारे फैंस हैरान हो गए हैं ।
एमएस धौनी का नया रोल
आईपीएल 2024 से पहले एमएस धौनी ने यह ऐलान किया था कि वह इस आईपीएल में कुछ अलग भूमिका निभाने वाले हैं । इस कारण सभी फैंस ये अटकलें लगाने लगे थे कि आखिर एमएस धौनी क्या नया करने वाले हैं । इन सभी अटकलों को साफ करते हुए धौनी ने यह ऐलान किया है कि वे इस साल सीएसके की कप्तानी नहीं करने वाले हैं । बता दें कि एमएस धौनी 2008 से ही सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं ।
इसी के साथ सीएसके ने यह भी ऐलान किया की आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड सीएसके की कप्तानी करेंगे ।
धौनी के निर्णय का कारण
धौनी के संन्यास की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं । साथ ही, पिछले साल सीएसके को फैंस का काफी समर्थन और प्यार मिला । जहां भी सीएसके की टीम खेली, पीला समंदर वहां उमड़ पड़ता । सबको यही लग रहा था कि 2023 धौनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा । लेकिन धौनी ने पिछले साल संन्यास नहीं लिया ।
धौनी के कप्तानी से हटने का कारण यह हो सकता है कि वो एक प्लेयर के रूप में संन्यास लेना चाहते हों । दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि वे अपने संन्यास लेने से पहले एक कप्तान तैयार करें जो आगे सीएसके की कमान संभाल सके ।
धौनी की कप्तानी का रिकॉर्ड
धौनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को कुल 5 खिताब दिलवाए जो अपने आप में ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । धौनी ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में सीएसके को खिताब दिलवाए था । इसके साथ ही उन्होंने 2010 और 2014 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी जीती थी ।
2008 से एमएस धौनी की कप्तानी में सीएसके ने कुल 212 मैच खेले जिनमें से 128 में उन्होंने जीत हासिल करी । 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा । 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला ।
कब नहीं करी है एमएस धौनी ने कप्तानी
2016 और 2017 में जब सीएसके को बन किया गया था तब धौनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कमान संभाली थी । 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 14 मैचों में से कुल 5 जीते थे । अगले सीजन उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया था ।
उसके बाद 2022 में धौनी ने कप्तानी छोड़ी थी । उनकी जगह रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था । हालांकि बाद में धौनी को फिर कप्तान बना दिया गया था ।