PM Modi ने की यामी गौतम की फिल्म ‘Article 370’ की तारीफ, बोले- ‘अब मिलेगी कश्मीर…..

Nikhil

Article 370 : इस समय बॉलीवुड फिल्म ‘Article 370‘ काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है और इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) भी चर्चा में आ रही हैं। आर्टिकल 370 (Article 370) कश्मीर के ऊपर बनी हुई फिल्म है जिसमें यामी गौतम मुख्य किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में रामायण सीरियल में श्री राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल (Arun Govil) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Modi) की भूमिका निभा रहे हैं। अब एक बार फिर ‘Article 370‘ प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद चर्चा में आ गई है।

article 370

यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) के बारे में आम जनता ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी हस्तियां भी बातें कर रही है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी तारे और बड़े-बड़े लोग ‘आर्टिकल 370’ फिल्म की सराहना कर रहे हैं और कई लोग हैं जिन्हें इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर काफी पसंद भी आ रहा है। सिनेमाघर में इस फिल्म को देखने के लिए काफी भीड़ लगने वाली है।अब ऐसे में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) फिल्म के बारे में बयान दिया है। इसके बाद से एक बार फिर ये फिल्म चर्चा में आ गई है।

article 370

PM Modi ने किया जिक्र

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस समय जम्मू में मौजूद हैं और वहां पर उन्होंने एक सभा के दौरान अपना भाषण दिया है। जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी भाषण के दौरान एक्ट्रेस यानी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की भी चर्चा की है। यह फिल्म जल्दी सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए और भी कई सारी जरूरी बातें जनता को बताई हैं।

article 370

पीएम मोदी ने दिया बयान

पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने ही जम्मू कश्मीर में लागू Article 370 को हटाया था। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए नरेंद्र मोदी ने Article 370 हटाए जाने के बारे में बात की और इस बारे में खुशी जताई। पीएम मोदी ने अपने इस फैसले की तारीफ भी की। इसी दौरान पीएम मोदी ने ‘आर्टिकल 370’ फिल्म का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यामी गौतमी (Yami Gautam) स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) के बारे में कहा कि, ‘जल्द ही Article 370 को लेकर फिल्म आने वाली है। मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि यह फिल्म कैसी है? कल ही मैंने इस बारे में टीवी पर एक न्यूज़ देखी थी। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद दुनिया भर में आपकी जय जयकार होने वाली है। अच्छा है कि लोगों को इस फिल्म से सही जानकारी देखने को मिलेगी।

मेकर्स ने दी बड़ी छूट

इस फिल्म के निर्माता ने भी फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए बताया कि अब फिल्म की टिकट प्राइस कम कर दी जाएगी। इस फिल्म को देखने के लिए केवल 99 रुपए की टिकट लेनी होगी। फिल्म निर्माता ने टिकट की कीमत काम करते हुए बड़ा ट्रंप कार्ड खेला है। इस तरह से अब फिल्म को देखने के लिए ज्यादा लोग सिनेमाघर की तरफ रुख करेंगे।

कब रिलीज होगी यामी गौतम की फिल्म

आपको बता दे कि यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) 23 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। ट्रेलर को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसके अलावा लोगों ने यामी गौतम के किरदार और लुक को लेकर भी काफी अच्छा रिस्पांस दिया है। इस फिल्म में अरुण गोविल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को यामी गौतम के पति और डायरेक्टर आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे है।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment