Poco X6 Neo : पोको ने लॉन्च किया नया मोबाइल!! मिलेगी 5000mAh की बैटरी और एमोलेड डिस्प्ले

Nikhil

Poco X6 Neo : आजकल टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का इतना ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है कि हर किसी के पास स्मार्टफोन होना जरूरी हो गया है। वैसे तो हर किसी व्यक्ति के पास आजकल स्मार्टफोन मिल जाता है चाहे वह कम उम्र का हो या बुजुर्ग हो। कई लोग सोशल मीडिया या एंटरटेनमेंट के लिए स्मार्टफोन खरीदने हैं तो कुछ लोग फोटोज या जरूरी काम के लिए स्मार्टफोन खरीदते है। ऐसे में अगर आप ही नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपको एक अच्छी खबर बताने जा रहे हैं।

POCO ने लॉन्च किया नया मोबाइल

दरअसल, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) के इंडिपेंडेंट ब्रांड POCO ने भारत में अब अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है और इसके बारे में घोषणा भी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार POCO कंपनी के इस स्मार्टफोन के मॉडल का नाम POCO X6 Neo हो सकता है। इस बारे में टिपस्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने वाली है। गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले महीने भारत में X6 सीरीज को पेश किया है। इसमें Poco X6 और X6 Pro शामिल हैं।

मिलेंगी ये खासियत

आपको बता दें कि POCO कंपनी के POCO X6 Neo स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 2 और X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300-Ultra SoC दिया गया है। ग्राहकों को POCO कंपनी के X6 और X6 Pro दोनों मॉडल में ही AMOLED स्क्रीन 5.1K रेजोल्यूशन के साथ मिलती है।

टिपस्टर ने दी ये जानकारी

आपको बता दें कि POCO X6 Neo के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @saanjjjuuu नाम के एक टिपस्टर ने पोस्ट करते हुए बताया कि पोको कंपनी अगले महीने अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कर सकती है। POCO कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक तैयारी की जा रही है। इसके अलावा खबरों के अनुसार मार्च के महीने में किसी भी तारीख को इस नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हो सकती है। टिपस्टर ने निकट भविष्य में लॉन्च होने वाले POCO कंपनी के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में भी जानकारी दी है।

POCO X6 Neo Specifications

@saanjjjuuu नाम के टिपस्टर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि POCO कंपनी के इस अपकमिंग फोन में ग्राहकों को 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। ये डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। इसके अलावा पोको कंपनी के इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

POCO X6 Neo में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है और इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन को IP54 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचा रहता है।

POCO X6 Neo Price In India

आपको बता दें कि टिपस्टर में इस बारे में दावा किया है कि POCO X6 Neo की कीमत भारत में लगभग 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है। यह स्मार्टफोन आम लोगों के बजट में आ सकता है। बात करें Poco X6 और X6 Pro के प्राइस की तो Poco X6 को 8 GB+256 GB और 12GB+256 GB वेरिएंट्स में लॉन्‍च किया गया था। इनकी कीमत क्रमशः 18,999 रुपये और 21,999 रुपये तक हो सकती है।

इसके अलावा अगर बात करें POCO X6 Pro मॉडल के बारे में तो इसके 8GB RAM और 256GB वाले मेमोरी वेरिएन्ट के लिए आपको 24,999 रुपये देने होंगे। जबकि POCO X6 Pro के 12GB RAM और 512GB मेमोरी के लिए आपको 26,999 रुपये खर्च करने की जरूरत होगी। इस तरह से आप चीनी फोन निर्माता कंपनी Xiaomi के स्वतंत्र ब्रांड POCO के इन स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में देखेंगे।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment