Poonam Pandey बायोग्राफी, फॅमिली, ऊंचाई, उम्र, निवल संपत्ति, आय | पूनम पांडे की बायोग्राफी हिंदी में

Prakash Kumar

मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे जिंदा हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मौत की झूठी खबर दी जिससे पूरा देश सदमे में आ गया, इस आर्टिकल में हम मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे की जीवनी के बारे में जानेंगे। चलिए जानते हैं, Poonam Pandey Height, Income, Age, husband और भी बहुत कुछ ।

Poonam Pandey की शुरुआती जिंदगी

पूनम पांडे का जन्म 11 मार्च 1991 को हुआ था । उनका परिवार उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहता था । उन्होंने अपनी शुरुआती जिंदगी की शुरुआत एक मॉडल के रूप में करी थी । उनको योग और ध्यान का बहुत शौक था । बाद में वे अपने अश्लील बयानों की वजह से अक्सर विवादों से घिरी रहती थीं । इस बार तो हद ही हो गई उन्होंने मौत की झूठी खबर जारी करवा दिया

Poonam Pandey निधन जूठा कहानी

2 फरवरी 2024 को पूनम पांडे का निधन हो गया। 2 फरवरी 2024 को पूनम पांडे के मैनेजर ने पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए जानकारी दी कि पूनम पांडे का निधन हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पूनम पांडे की मौत क्यों और कैसे हुई. उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडे की मौत हो गई और वह इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। ये तो आपने सुना ही होगा, दरअसल ये एक झूठी पोस्ट थी जो पूनम पांडे ने जारी करवाई थीI

Poonam Pandey Family

पूनम पांडे के पिता का नाम शोभनाथ पांडे और माता का नाम विद्या पांडे है । उनके एक भाई व एक बहन है जिनका नाम निलेश पांडे और श्रद्धा पांडे है ।

Poonam Pandey Husband

पूनम पांडे ने 1 सितंबर 2020 को अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की । कोरोना वायरस महामारी के कारण शादी घर पर ही को गई जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार और परिवार वाले शामिल हुए थे । करीब 10 दिन बाद ही, 11 सितंबर को उन्होंने अपने पति पर यौन शौषण का आरोप लगाया जिसके बाद गोवा पुलिस ने 23 सितंबर को सैम को गिरफ्तार कर लिया । बॉम्बे को बाद में बेल पर छोड़ दिया गया । जेल से आने के कुछ दिनों बाद ही पूनम पांडे और सैम बॉम्बे फिर साथ दिखने लगे जिससे लोगों को शक होने लगा की बॉम्बे का जेल जाना और कुछ नहीं बल्कि लोगों का ध्यान अपनी और खींचना था ।

Poonam Pandey Age, Height, Weight

पूनम पांडे की ऊंचाई लगभग 168 सेमी थी । अगर फीट में नापें, तो पूनम पांडे की ऊंचाई करीब 5 फीट 6 इंच थी । उनका वजन लगभग 56 किलोग्राम (123 पाउंड) था । उनकी आंखों का रंग भूरा और बालों का रंग काला था ।

32 साल की उम्र में पूनम पांडे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया ।

Poonam Pandey Career

पूनम पांडे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में करी थी । उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत नशा फिल्म से करी जो 2013 में रिलीज हुई थी । उन्होंने इस फिल्म में टीचर का रोल निभाया था और एक स्टूडेंट के साथ संबंध दिखाए थे । हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने तेलुगु, कन्नड़, और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है ।

पूनम पांडे ने Gladrags Manhunt and Megamodel Contest के शुरुआती 9 में भी अपनी जगह बनाई थी और फैशन मैगजीन के कवर पर अपनी जगह भी बनाई थी ।

Poonam Pandey Movies And Reality Show

पूनम पांडे ने नशा, जीएसटी – गलती सिर्फ तुम्हारी, द जर्नी और कर्मा जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया था । इसके अलावा उन्होंने तेलुगु की मालिनी एंड को. में भी काम किया था । भोजपुरी में उन्होंने अदालत फिल्म में काम किया था ।

अगर नाटकों की बात करें, तो उन्होंने टोटल नादानियां और प्यार मोहोब्बत शशश में काम किया था । रियलिटी शो में उन्होंने लॉकअप और खतरों के खिलाड़ी  4 में हिस्सा ले चुकी थीं ।

Poonam Pandey Controversies

अपने मॉडल और अभिनेत्री करियर से ज्यादा पूनम पांडे अपने अश्लील बयानों और लुक्स की वजह से रहीं हैं । सोशल मीडिया पर अपने अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने के कारण वे हमेशा खबरों में छाए रहती थीं और इसी कारण उनके फॉलोअर्स की संख्या भी अच्छी-खासी थी । 

Poonam Pandey Income And Net Worth

पूनम पांडे ने काफी फिल्मों और रियलिटी शो में काम करा हैं जिसके द्वारा उन्हें काफी अच्छी कमाई हुई है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूनम पांडे के पास करीब 52 करोड़ की संपत्ति है ।

FAQs On Poonam Pandey Biography In Hindi

पूनम पांडे के पति का नाम क्या है ?

पूनम पांडे के पति का नाम सैम बॉम्बे है जिनसे उन्होंने 1 सितंबर 2020 को शादी करी थी ।

पूनम पांडे की मृत्यु कैसे हुई?

पूनम पांडे के मैनेजर के अनुसार, पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं और 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

पूनम पांडे की मृत्यु कहां हुई?

मीडिया के अनुसार, पूनम पांडे उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगर में थीं और उनका अंतिम संस्कार भी वहीं होगा ।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment