इस समय देश की सबसे ज्यादा पॉपुलर और जानी मानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी Royal Enfield अब तक भारत में कई तरह की नई-नई बाइक्स को लांच कर चुकी है और जल्द ही वह अपनी 650cc वाली मोटरसाइकिल रेंज का विस्तार करने जा रही है, जिसके तहत आने वाले समय में बाजार में दो नई मोटरसाइकिल पेश करेगी जो की, काफी आकर्षक और कई बेहतर फीचर्स के साथ आने वाली है। आइये जानते हैं, इन बाइक के बारे में,,
Royal Enfield Classic 650
आपको बता दे कि, इस समय Royal Enfield Classic 650 के ऊपर लगातार काम करते हुए नजर आ रही है और बताया जा रहा है की, दिवाली के समय इसी साल बाइक को लॉन्च करने की तैयारी है। Royal Enfield Classic 650 में सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक 350 का एक लार्जर डिस्प्लेसमेंट है, क्लासिक 350 की सफलता के बाद ही इसमें विस्तार किया गया है और अब आने वाले समय में Royal Enfield Classic 650 को लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक को अभी तक टेस्टिंग के दौरान कई बार रोड पर देखा जा चुका है।
Royal Enfield Classic 650 इंजन
इस बाइक की मजबूती की बात की जाए तो, इसमें आपको 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाने वाला है जो की 47.4bhp और 52.5nm का पिक टार्क जनरेट करने में काफी सक्षम है। इसके साथ ही यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाली है।
Royal Enfield Scrambler 650
इसी कड़ी में दूसरी बाइक की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड इसी साल 2024 के अंत तक अपनी नई बाइक Royal Enfield Scrambler 650 को लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। यह बाइक भी 250cc में ही उपलब्ध होगी इसके फ्रंट में आपको लॉन्ग ट्रैवल यूएसडी फोर्क्स, नए हिमालयन 450 से एक गोल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील, वायर-स्पोक रिम्स, सिंगल-पीस सीट और एक गोल एलईडी हेडलैंप पैकेज देखने को मिलने वाला है।
Royal Enfield Scrambler 650 इंजन
Royal Enfield Scrambler 650 में 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जा रहा है, वही इस बार इसमें बेहतर उपयोग के लिए पावर बैंड और ट्यूनिंग में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खबरों की मानें तो एग्जॉस्ट सिस्टम संभवत, 2 इन-टू 1 यूनिट होगी और इसमें फ्रंट-सेट फुट पेग्स के साथ अपाराइट राइडिंग स्टांस होगा। यह दोनों बाइक इसी साल 2024 के अंत तक लॉन्च होने की सम्भावना है।