Sreela Majumdar Death: , 65 साल की उम्र कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस श्रीला मजूमदार का निधन, यहां उनकी Biography, Family, Serials और Films में योगदान के बारे में जानें

Prakash Kumar

मृणाल सेन, श्याम बेनेगल, और प्रकाश झा जैसे मशहूर फिल्म निर्माता की पसंदीदा अभिनेत्री रह चुकी श्रीला मजूमदार की 27 जनवरी, 2024 को कोलकाता में अपने आवास पर मृत्यु हो गई । इसकी जानकारी उनके परिवारवालों ने दी ।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि पूरी बंगाल फिल्म जगत के लिए यह एक बहुत बड़ा नुकसान है । उन्होंने साथ ही कहा कि शीला मजूमदार एक अच्छी अभिनेत्री थी जिन्होंने कई भारतीय फिल्मों में यादगार अभिनय करा है ।

Sreela Majumdar Biography

श्रीला मजूमदार का जन्म 1958 में हुआ था । 1980 में उन्होंने मृणाल सेन की फिल्म ‘परशुराम ( Parasuram ) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी । उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री बंगाबासी कॉलेज से हासिल करी थी । 65 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई ।

Sreela Majumdar Death Reason

श्रीला मजूमदार पिछले 3 साल से कैंसर से जूझ रही थीं । उनकी मौत का कारण यही बताया जा रहा है । उनकी उम्र 65 साल थी । इस महीने उनको हॉस्पिटल में भर्ती भी करे गया था । लेकिन बाद में उनको घर वापस लाया गया । 27 जनवरी, 2024 को 65 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई । इस खबर से पूरी बंगाल फिल्म जगत शोक में डूबा है ।

Sreela Majumdar Family

श्रीला मजूमदार के परिवार में उनके पति, एस.एन.एम अब्दी, जो कि एक पत्रकार और स्तंभकार हैं । उनका एक बेटा भी है जिसका नाम सोहैल अब्दी है । उनके पिता का नाम रामचंद्र मजूमदार और माता का नाम नानी मजूमदार था ।

Sreela Majumdar Serials And Films

श्रीला मजूमदार ने Ekdin Pratidin (And Quiet Rolls the Dawn, 1980), Kharji (The Case is Closed,1982), Akaler Sandhane (In Search of Famine, 1981), Mandi (Market Place, 1983), Damul (Bonded Until Death, 1985), Chokh (Eye, 1983) में अहम किरदार निभाया है । उनकी आखिरी फिल्म का नाम ’Palan’ जिसको कौशिक गांगुली ने बनाया था । श्रीला मजूमदार ने कुल 43 फिल्मों में काम किया है ।

मजूमदार को उनकी डबिंग के लिए भी पहचाना जाता है जो कि उन्होंने ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘Chokher Bali’ में की थी ।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment