TATA Tiago और Tigor iCNG AMT : टाटा मोटर्स ने हाल में ही आगमी Tiago और Tigor iCNG AMT कार के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को पसंद करने वाले ग्राहक मात्र 21000 रुपए में कार के लिए ऑनलाइन प्री-बुकिंग कर सकते हैं। टाटा मोटर्स ने इन कारों में CNG मॉडल को आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध करवाया है। टाटा टियागो आईसीएनजी को XTA CNG, XZA+ CNG और XZA NRG में और टाटा टिअगो को XZA CNG और XZA+ CNG वेरिएंट देखे जा सकते हैं।
TATA Tiago और Tigor iCNG AMT में क्या होगा नया
इन दोनों कारों में ट्विन CNG सिलेंडर सेटअप दिया दिया गया है। दोनों कार में 60 लीटर की CNG छमता दी जा रही है, जोकि दो सिलेंडर में बराबर बांटी जा सकती है। कार के अन्य फीचर आप आगे पढ़ सकते हैं।
TATA Tiago और Tigor iCNG AMT के फीचर
दोनों कारों में दमदार फीचर देखे जा सकते हैं। दोनों कार अपनी विशेषताओं के लिए सोशल मीडिया में चर्चित है। चलिए इन दोनों कार के फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं।
आटोमेटिक फीचर
- भारत की यह दोनों कार पहली बार आटोमेटिक कार के रूप में देखी जा सकती है।
- दोनों कार में पेट्रोल और सीएनजी चालाक छमता में किसी प्रकार का अंतर नहीं है, दोनों अवस्था में यह बेहतरीन परफॉरमेंस प्रदान करेंगी।
- कार में स्मूथ गियर शिफ्टिंग क्वालिटी देखी जा सकती है जोकि आपके कार स्पीड को काफी अच्छे से मेन्टेन कर करती है।
- ग्रेडेबिलिटी फीचर की मदद से चढ़ाई वाली जगह पर कार की मशीनरी अच्छा परफॉरमेंस प्रदान करती है।
- भीड़ और पार्किंग में ड्राइविंग के लिए कार में Creep Tuned फीचर उपलब्ध किया गया है।
इंटेलिजेंट फीचर
- कार में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी और स्पेयर व्हील के स्थान पर 70 लीटर वाली टैंक देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही आप अंदर की तरफ खाली स्पेस देख सकते हैं जिसमे किसी भी तरह का सामान रखा जा सकता है।
- सीएनजी स्टार्टिंग फीचर की वजह से यह कार स्टार्टिंग में सीएनजी मोड पर चालती है, इसलिए आपको मोड स्विच करने के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं।
- कार में सिंगल एडवांस ईसीयू सीएनजी और पेट्रोल के बीच होनी वाली किसी भी परेशानियों को इंडीकेट कर सकता है।
सेफ्टी फीचर
- कार में माइक्रो स्विच आप्शन देखा जा सकता है, जोकि कार में CNG या पेट्रोल भरवाते टाइम आटोमेटिक चालु हो जाता है और कार की इग्निशन को बंद कर देता है। इससे कार को सेफ्टी मिलती है।
- कार में थर्मल इंसिडेंट प्रोडक्सन फीचर, किसी आपत्तिजनक स्थिति में इंजन में CNG की सप्लाई को रोक देता है और गैस को पूरी तरह से बहार की तरफ छोड़ देता है।
- इन कार में CNG गैस लीक होने पर, कार के अंदर मौजूद iCNG टेक्नोलॉजी कार का मोड बदलकर पेट्रोल मोड पर कर देती है जिससे कार की सेफ्टी रहती है।
- कार में CNG गैस सिलेंडर टैंको को सुरक्षित तरीके से प्लेसमेंट किया गया है।