Tata मोटर्स ने लांच की पहली ऑटोमेटिक CNG कार, 28 किमी का माइलेज, पूरा बूट स्पेस और ट्विन सिलेंडर

Nikhil

Tata : देश की पॉपुलर का निर्माता कंपनी Tata मोटर्स समय-समय पर अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च करती रहती है। हाल ही में दिल्ली के प्रगति मैदान में हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान भी उन्होंने अपनी गाड़ियों को पेश किया था। इसके अलावा हाल ही में टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर का भी iCNG AMT वेरिएंट ग्राहकों के सामने पेश किया था। ये भारत की पहली iCNG AMT कारें है। इसका माइलेज 28.06 किमी प्रति किग्रा है। कंपनी ने Tiago iCNG AMT को 7.89 लाख रुपए की एक्स शोरूम प्राइस में पेश किया है जबकि Tata Tigor iCNG AMT को 8.84 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में पेश किया है। आइये आपको बताते है इन दोनों के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से…..

Tiago iCNG AMT की कीमत

Tata मोटर्स ने देश की पहली iCNG AMT पर आधारित दो कार पेश की है, इसमें एक Tiago iCNG AMT है। इसमें भी अलग-अलग वेरिएंट आपको देखने को मिल जाएंगे। अगर इसके वेरिएंट के हिसाब से बात की जाए तो iCNG AMT के XTA वेरिएंट की कीमत करीब 7,89,900 रुपये है। इसके अलावा अगर इस मॉडल के दूसरे वेरिएंट के बारे में बात करें तो Tiago iCNG AMT के XZA+ वेरिएंट की कीमत लगभग 8,79,900 रुपये है। इसी तरह अगर हम Tiago iCNG AMT के तीसरे वेरिएन्ट XZA+ DT की एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो ये करीब 8,89,900 रुपये है। इसके अलावा अगर इसके चौथे वेरिएन्ट XZA NRG की कीमत के बारे में बात करें तो ये 8,79,900 रुपये है। आपको बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स शोरूम प्राइस के हिसाब से है।

Tigor iCNG AMT की कीमतें

इसके अलावा आपको बता दे कि Tata मोटर्स ने अपनी Tigor को भी iCNG AMT के साथ पेश किया है। इसमें भी आपको अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे। इसमें से Tata Tigor iCNG AMT के XZA वेरिएंट की कीमत के बारे में बात की जाए तो यह 8,84,900 रुपये के करीब है। इसके अलावा अगर Tata Tigor iCNG AMT के XZA+ वेरिएन्ट की कीमत के बारे में बात करें तो ये 9,54,900 रुपये के करीब बताई जा रही है। लेकिन आप लोगो की जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी एक्स शोरूम प्राइस है।

टाटा मोटर्स CNG सेंगमेंट में लेकर आई नई क्रांति

इन कारों की लांचिंग करते हुए Tata मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अमित कामत ने बताया कि हमारे देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए अब सीएनजी कारों की काफी ज्यादा डिमांड हो रही है। इसके अलावा देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में सीएनजी कारों को खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।

इसके अनुसार सीएनजी कार अपनाने वालों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए Tata मोटर्स ने भी उद्योग जगत में पहली बार ट्विन सिलेंडर तकनीक ( बिना कोई समझौता की यह बूट स्पेस प्रदान करने की तकनीक), हाई एंड फीचर विकल्प और सीएनजी में सीधी शुरुआत के साथ सीएनजी सेगमेंट में एक नई क्रांति ला दी है।

24 महीने में बेचीं 1.3 लाख कारें

इसके अलावा देखा जाये तो पिछले 24 महीनों में Tata मोटर्स ने 1.3 लाख से ज्यादा CNG वाहनों की बिक्री कर दी है। लेकिन अब सीएनजी सेगमेंट में अपनी कारों की लिस्ट बढ़ाने और ग्राहकों का आकर्षित करने और उनका अधिक विश्वास जीतने के लिए हम गर्व के साथ AMT में Tiago और Tigor iCNG को लॉन्च कर रहे है और इसकी हमें बेहद खुशी है। इसके साथ ही हमारे देश भारत को पहली iCNG AMT कारों से परिचित करवा रहे है।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment