Upcoming Car 2024 : अब मार्केट में आने वाली है 5 नई कारें, लॉन्च होते ही खरीदने की मचेगी लूट

Nikhil

Upcoming Car 2024 : अगर आप भी अपने लिए भविष्य में कोई कर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको थोड़ी देर और रुक जाना चाहिए और पैसे इकट्ठे कर लेने चाहिए। दरअसल, अब कुछ ही समय बाद कुछ नई कारों की एंट्री होने वाली है। अगले महीना में कुछ कंपनियां जल्द ही नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। निकट भविष्य में लॉन्च होने वाली कारों में एसयूवी, अपडेटेड सेडान और पॉपुलर हैचबैक गाडियां लॉन्च होने वाली है। इस लिस्ट में अब भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक हूंडई क्रेटा का एन लाइन वेरिएन्ट भी शामिल है।

इसके अलावा अगर दूसरी कार की बात करें तो वह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग स्विफ्ट का नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसलिए आज हम आपको जल्द ही लॉन्च होने वाली इन कारों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Hyundai Creta N Line

हुंडई कंपनी की क्रेटा गाड़ी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आती है। देखा जाए तो हाल ही में हुंडई ने अपनी सबसे पॉपुलर सवक्रेटा फेसलिफ्ट को अपने ग्राहकों के लिए लांच किया था जो लोगों को काफी पसंद भी आई थी। लेकिन अब हुंडई क्रेटा के मार्केट को और मजबूत बनाने के लिए इसमें अब एक नया वर्जन N Line लॉन्च करने की तैयारी में है। जबकि इससे पहले Hyundai ने i20 प्रीमियम हैचबैक और वेन्यू सब-4 मीटर SUV को N Line वेरिएन्ट में पेश किया था। इसके अलावा इस कार के सामने के और पीछे के हिस्से और लुक को भी अपडेट किया गया है।

New-Gen Swift

अब दूसरे नंबर पर देश में पहले नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki अपनी बेस्ट सेलिंग Swift का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। नई स्विफ्ट ने New-Gen सीरीज का 1.2 लीटर 3 सिलेंडर हाईएर फ्यूल एफिशिएंसी वाला इंजन देखने को मिलेगा। इसे माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ पेश किया जाएगा जो 83 bhp की पावर और 108 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

Mahindra XUV300 Facelift

तीसरे नंबर पर आप महिंद्रा कंपनी भी अपनी मोस्ट अवेटेड फेसलिफ्ट XUV300 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार में ग्राहकों को री-डिजाइन किए गए ड्रॉप-डाउन एलईडी रनिंग लैंप के साथ अपडेटेड बंपर और हेडलैंप असेंबली भी मिलेगी। इस कार के इंटीरियर में 10.25 इंच स्क्रीन, कूल्ड सीटें, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट और नए लुक वाला डैशबोर्ड मिलेगा।

Tata Tiago & Tigor CNG AMT

इस लिस्ट में आप टाटा मोटर्स का नाम भी शामिल हो चुका है जो निकट भविष्य में अपने दो नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ भारत की पहली सीएनजी से चलने वाली कार को पेश करने की तैयारी की जा रही है। अब जल्द ही Tata की Tiago और Tigor CNG में AMT का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा। इसकी डीलरशिप लेने के लिए 21,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुकिंग पहले से ही चल रही है। Tata Tiago iCNG AMT XTA, XZA+ और XZA NRG ट्रिम्स में उपलब्ध होगा। जबकि Tata Tigor iCNG AMT XZA और XZA+ वेरिएन्ट में उपलब्ध होगी।

2024 Skoda Octavia Global Debut

प्रीमियम सेगमेंट की कार बनाने वाली Skoda 2024 Octavia को अब ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब अपकमिंग अपडेटेड Skoda Octavia में ग्राहकों को मौजूदा इंजन विकल्प ही मिलने के आसार है। लेकिन अपकमिंग कार के एक्सटिरियर में ग्राहकों को बड़ा अपडेट मिल सकता है। इसलिए अब लोगों के सामने जल्द ही ये अपडेटेड कारें लॉन्च होने वाली है और आप इन्हे जल्द ही खरीद सकेंगे।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment