Upcoming Movies In February 2024 : देश में आजकल का युवा हर महीने आने वाली फिल्मों को लेकर उत्साहित रहता है। इसी तरह फरवरी का महीना भी सिनेप्रेमियों के लिए काफी शानदार होने वाला है। दरअसल आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे की फरवरी के महीने में पॉलिटिकल ड्रामा से लेकर रोमांस, एक्शन, थ्रिलर, और कॉमेडी से भरपूर कई सारी फ़िल्में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश भी देखने को मिलेगा। इसलिए आज हम आपको फरवरी 2024 में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों की लिस्ट और उनके बारे में जानकारी देने जा रहे है।
2 फरवरी को आने वाली फ़िल्में
फरवरी के महीने में दूसरे दिन यानी कल डार्क मिस्ट्री थ्रीलर फिल्म ‘सेक्शन 108’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले है। यह फिल्म वकील तहूत खान पर ही बनाई गई है। दरअसल, सनराइज इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाली शिखा सक्सेना एक करोड़पति बिजनेसमैन के केस में वकील ताहूर खान की मदद करती है। लेकिन बिजनेसमैन ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए वकील को मृत घोषित करवा दिया था। इस फिल्म में आपको कानूनी लड़ाई और कई सारे कानूनी दाव-पेंच भी देखने को मिलेंगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म 2 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
9 फरवरी को रिलीज होगी ये फिल्म
अब आपको बता दें कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में यानी की 9 फरवरी के दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। सिनेमाघरों में सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के बीच काफी बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। दरअसल, 9 फरवरी के दिन रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ और शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ रिलीज होने वाली है और इन दोनों फिल्मों के बीच ही बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। शहीद कपूर की फिल्म रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित है तो सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित है।
16 फरवरी को रिलीज होंगी ये फिल्मे
इसके अलावा बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्टार्टअप’ रिलीज होने वाली है। देखा जाए तो अब तक अक्षय कुमार की इस फिल्म का कोई भी ट्रेलर सोशल मीडिया पर देखने को नहीं मिला है। सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्टार्टअप’ सोरारई पोटरू का रीमेक बताई जा रही है। लेकिन इस फिल्म से लेकर अब तक कोई भी दूसरी खबर सुनने को नहीं मिल रही है।
लेकिन बताया जा रहा है कि यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज कर दी जाएगी। इसके अलावा 16 फरवरी के दिन ही अक्षय कुमार की फिल्म से टक्कर लेने के लिए साल 2010 में आई फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ का सीक्वल रिलीज होने वाला है। 16 फरवरी के दिन ही ‘लव सेक्स और धोखा 2’ फिल्म भी रिलीज होने वाली है।
23 फरवरी को रिलीज होगी ये फ़िल्में
फरवरी के महीने में 23 फरवरी के दिन आखिरी फिल्म रिलीज होने वाली है जो पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित होगी और इसमें बॉलीवुड की जाने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम के किरदार में रहेंगी। पॉलिटिकल ड्रामा पर बेस्ट इस फिल्म का नाम ‘आर्टिकल 370’ है। इस फिल्म का निर्देशन दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। इस फिल्म में कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद की कहानी बताई जाएगी।
इसके अलावा बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार विकी कौशल और तृप्ति डिमरी की भी एक फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होने वाली है। लेकिन सोशल मीडिया पर अब तक इस फिल्म का ट्रेलर देखने को नहीं मिला है और ना ही किसी ने इस फिल्म के नाम के बारे में कोई जानकारी दी है।