UPSSSC ने 1800 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, फार्म भरने से पहले जाने पूरी डिटेल्स।

Prakash Kumar

UPSSSC : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती जो भी इच्छुक उम्मीदवार है फॉर्म भरने से पहले अपनी Eligibilty और जरूरी दस्तावेज के बारे में पूरी जानकारी यहां से प्राप्त करें।

Assistant Accountant और Auditour की भर्ती

जानकारी के लिए आपको बता दे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सिखाया सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक पदों पर भर्ती निकली है इस भर्ती के लिए जो भी योग्याओं में द्वारा है वह आमंत्रित कर सकते हैं इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC के ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

जानकारी के लिए आपको बता दे इस आवेदन की पंजीकरण प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी और 11 मार्च 2023 तक इसकी अंतिम तिथि है। आवेदन को Edit करने की अंतिम तिथि 18 मार्च,2024 तक है।

वेकेंसी की पूरी डिटेल्स

UPSSSC के माध्यम से इस संगठन में 1828 पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार है जो इस आवेदन को भरना चाहता है वह नीचे दिए वेकेंसी की details देख सकते हैं।

POSTS NAMEPOSTS
सहायक लेखाकार (सामान्य)668
Auditor (लेखाकार परीक्षक)209
असिस्टेंट लेखाकार1
सहायक लेखाकार (विशेष)950

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक की मुख्य परीक्षा (PAP – 2023)/3 के लिए candidates की shortlisting उनके प्रीलिम्स eligibilty test (PET- 2023) के score के आधार पर की जाएगी । इसका मतलब यह है कि इस परीक्षा में केवल वही Candidate भाग ले पाएंगे जो PET 2023(प्रारंभिक पात्रता परीक्षा – 2023) में शामिल हुए हो।

Application Fee ( आवेदन शुल्क)

Upsssc में भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनका आवेदन शुल्क मात्र 50 रुपए होगा। इस आवेदन की भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम से कर पाएंगे इस भर्ती से संबंधित विवरण बारे में जानने के लिए आप Upsssc की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं। जिसकी लिंक नीचे दी गई है। इसपर आप direct जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment