Vivo X Fold 3 : जल्द रिलीज होगा Vivo का फोल्ड होने वाला फोन, Snapdragon प्रोसेसर, OV50H कैमरा के अलावा मिलेगा ये सबकुछ

Nikhil

Vivo X Fold 3 : इस समयमार्केट में कई सारी मोबाइल बनाने वाली कंपनियां आ चुकी हैं और सभी अपने नए स्मार्टफोन में कई सारे नए फीचर्स लेकर ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती हैं। आजकल कैमरा से लेकर लोग मेमोरी और कई सारे स्पेसिफिकेशन नए स्मार्टफोन में देखना चाहते हैं। कई सारी टेक्नोलॉजी के आधार पर भी वह नया मोबाइल खरीदने के बारे में विचार करते हैं। इसी लिस्ट में आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो चीनी कंपनी Vivo ने लॉन्च करने की योजना बना रखी है। आइये जानते है इसके बारे में सब कुछ…..

Vivo X Fold 3 launch Date

अप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Vivo कंपनी चीनी बाजार में मार्च के महीने में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 सीरीज को लॉन्च करने के बारे में प्लान बना रही है। इस सीरीज पर काम करते हुए वीवो कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन भी तैयार कर लिए हैं जो Vivo X Fold 3 और X Fold 3 Pro है।

Vivo X Fold 3 Top Features

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo कंपनी अपने नए फोल्डेबल सीरीज वाली स्मार्टफोन में कई सारे टॉप फीचर्स देने वाली है। इसके अलावा कंपनी मिडिल क्लास लोगों के लिए Fold 3 सीरीज को किफायती मॉडल के तौर पर भी पेश करने के बारे में विचार कर रही है। आज टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक वीबो पोस्ट के जरिए X Fold 3 सीरीज के प्राइमरी कैमरे का खुलासा हुआ।

Vivo X Fold 3 Primary Camera

आपको बता दें कि अब तक टिपस्टर ने एक ऐसे फोल्डेबल स्माटफोन के बारे में जानकारी दी है जो बिल्कुल ही पतला और लाइट फॉर्म फैक्टर के साथ आपको मिल सकता है। इसका डिजाइन देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि यह Vivo का Fold 3 सीरीज का ही मोबाइल है। इस लीक में बतायर गए अनुसार पता चला है कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको एक ओमनीविजन OV50H प्राइमरी कैमरा और एक पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिल सकता है।

Fold 3 में मिलगी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस

लेकिन देखा जाये तो कुछ समय पहले आई एक रिपोर्ट के सुझाव से पता चला है कि अब स्टैंडर्ड Vivo X Fold 3 सीरीज में ग्राहकों को पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टिपस्टर की जो खबर लीक हुई है उसके अनुसार Vivo X Fold 3 से संबंधित है और एक अन्य लीक के अनुसार इसमें 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस देखने को मिलेगा।

Vivo ने पहले भी इस्तेमाल किया है ये कैमरा

इसके अलावा आपको बता दें कि Vivo कंपनी ने इससे पहले भी अपने iQOO 12 और 12 Pro में प्राइमरी कैमरा के तौर पर OV50H कैमरा को इस्तेमाल किया था। इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर Vivo अपने X Fold 3 सीरीज के फोन में OV50H कैमरा का इस्तेमाल कर सकती है।

मिलेंगे ये सारे फीचर्स

आपको बता दें कि Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro में Snapdragon 8 Gen 2 और Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होने की उम्मीद है। इसमें अलावा उम्मीद है कि इस फोन में ग्राहकों को अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी शायद नहीं मिलेंगे जो कि इसके Pro मॉडल में देखने को मिलेंगे। इसके अलावा अनुमान है कि X Fold 3 सीरीज में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। चीनी बाजार में मार्च में Vivo के लॉन्च इवेंट में Vivo Pad 3 टैबलेट और वीवो X100s स्मार्टफोन के आने की भी उम्मीद है। अभी इसे चीनी मार्केट में ही लॉन्च किया जा रहा है और जल्द ही इसे कंपनी भारत में भी लॉन्च कर सकती है।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment