WPL Final 2024 RCB vs DC Date, Venue, Team, Prize Money, Timing पूरी जनवरी यहाँ पढ़ें

Prakash Kumar
WPL Final 2024 RCB vs DC

Women’s Premier League (WPL) 2024 अब अपनी समाप्ति पर आ चुका है । आरसीबी और डीसी ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है । इसी के साथ नया चैंपियन भी मिलेगा । चाहें कोई भी जीते, जीतने वाली टीम आईपीएल में अपनी पुरुष टीम के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगी। इसका कारण यह है कि आईपीएल में आरसीबी और डीसी में से किसी ने भी अभी तक खिताब अपने नाम नहीं किया है ।

WPL Final 2024 Date and Time

WPL Final 2024 17 मार्च को होना है । इस मैच में टॉस शाम को 7:30 बजे होगा । इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा रही है क्योंकि दोनों ही टीमों में बड़े नाम की कोई कमी नहीं है ।

WPL Final 2024 Venue

WPL Final 2024 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा । बता दें कि यह दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड भी है । इसके कारण दिल्ली को बहुत सपोर्ट मिलने की उम्मीद है ।

WPL Final 2024 Teams

WPL Final 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी जगह जगह बनाई है । दिल्ली की टीम ने अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर फाइनल की डायरेक्ट टिकट कटाई थी तो दूसरी तरफ बेंगलुरु ने एलिमिनेटर मुकाबले में सभी को चौंकाते हुए हारे हुए मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई ।

WPL Final 2024 आरसीबी स्क्वॉड

स्मृति मांधना(कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, दिशा कसट, आशा सोभाना जॉय, एलिस पेरी, जॉर्जिया वारेहाम, नदीने दे क्लर्क, इंद्राणी रॉय, रिचा घोष, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, रेणुका सिंह, श्रद्धा पोकरकर

WPL Final 2024 दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड

मेग लैनिंग(कप्तान), शैफाली वर्मा, लौरा हैरिस, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्से, अन्नाबेल सदरलैंड, अरुंधति रॉय, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मोंडल, तानिया भाटिया, पूनम यादव, तितस साधु

WPL Final 2024 Prize Money

रिपोर्ट्स के मुताबिक, WPL final 2024 जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ 6 करोड़ रुपए की धनराशि भी दी जाएगी । फाइनल हारने वाली टीम को 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे । वहीं, तीसरी स्थान पर रहने वाली टीम को 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे ।

WPL Final 2024 Pitch Report

अरुण जेटली स्टेडियम में ज्यादातर ऐसी पिच बनाई जाती है जिससे बल्लबाज और गेंदबाज में मुकाबले की टक्कर हो । हालांकि, हाल हुए मैचों में बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष करते हुए दिखे । टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करना पसंद करेगी ।

WPL Final 2024 Prediction

अगर दोनों ही टीमों को देखें, तो दोनों में से किसी भी टीम को कम नहीं आंक सकते । दोनो ही टीमों में बड़े-बड़े नाम मोजूद हैं । अगर आरसीबी की बात करें, तो उसमें स्मृति मांधना, एलिस पेरी, रिचा घोष, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वारेहाम जैसी धुरंधर मौजूद हैं । वहीं दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स में शानदार कप्तान मेग लेनिंग, अन्नाबेल सदरलैंड, पूनम यादव जैसी खिलाड़ी मौजूद हैं जो मैच को कहीं भी पलटने का दमखम रखती हैं ।

जो भी हो, WPL final 2024 रोमांचक होने और स्टेडियम के भी खचाखच भरे रहने की भी पूरी उम्मीद है ।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment