Yodha Movie Review, Release Date, Cast, IMDB In Hindi

Prakash Kumar
Yodha Movie Review

दोस्तों, सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना की फिल्म Yodha अब थियेटरों में रिलीज हो चुकी है । दो साल पहले इस फिल्म को बनाने की घोषणा हो चुकी थी। साथ ही, इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी । आइए जानते हैं Yodha movie review के बारे में ।

Yodha Movie Review In Hindi

Yodha एक एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म है जिसमें देशभक्ति का मसाला भी जोड़ा गया है । इस फिल्म में योद्धा नाम की एक स्पेशल टास्क फोर्स दिखाई जाती है । इसी टास्क फोर्स का हिस्सा हैं अरुण । अरुण एक सैनिक हैं जो एक मिशन में फेल हो जाता है । इसके साथ ही, वो एक ऐसे हवाई जहाज में पाया जाता है जिसका अपहरण हो चुका है । अब इसका कारण जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी ।

यह फिल्म 2 घंटे 13 मिनट की है ।  दूसरी फिल्म की तरह ही इस फिल्म में देशभक्ति का तड़का डालने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया गया है ।

इंटरवल के समय भी काफी अच्छा सस्पेंस बनाया है जो लोगों को फिल्म का दूसरा भाग देखने के लिए मजबूर करता है । साथ ही, इस फिल्म में राशि खन्ना और दिशा पटानी ने भी काफी अच्छी एक्टिंग करी है । इस फिल्म के साथ ही राशि खन्ना 9 साल के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं ।

Yodha Movie Release Date

Yodha को थियेटरों में 15 मार्च 2024 को रिलीज किया गया है । इसका ट्रेलर 1 मार्च 2024 को ही रिलीज कर दिया गया था ।

Yodha Movie Traileri

Yodha Movie Release Date Update

इस फिल्म को 7 जुलाई 2023 को रिलीज किया जाना था । बाद में इस फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ाकर 8 दिसंबर 2023 कर दिया गया । आखिरकार, इस फिल्म को 15 मार्च 2024 को रिलीज किया गया ।

Yodha Movie Cast

इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी, राशि खन्ना, तनुज विरवानी, अंकित राज, कॉल. रवि शर्मा, प्रशांत गोस्वामी, कुंपल पटेल, सादिक फारूकी, अमित सिंह ठाकुर, अन्विषा त्यागी, मोहम्मद तालिब, शिवांगी भारद्वाज, अपेक्षा पांडे और अभिषेक मिश्रा ने अभिनेय किया है ।

इस मूवी के डायरेक्टर सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा हैं । साथ ही, इस मूवी के प्रोड्यूसर हीरू यश जौहर, कारण जोहर, शशांक खैतान और अपूर्व मेहता हैं ।

Yodha Movie Songs

इस फिल्म में चार गाने हैं जिनके नाम हैं,

  • जिंदगी तेरे नाम
  • तेरे संग इश्क हुआ
  • तिरंगा
  • किस्मत बदल दी

जिंदगी तेरे नाम को विशाल मिश्र ने गाया है । तेरे संग इश्क हुआ को अर्जित सिंह और नीति मोहन ने गाया है । तिरंगा का गायन बी प्राक ने किया है । किस्मत बदल दी को एमी विर्क और बी प्राक ने गाया है ।

Yodha IMDB

इस फिल्म की IMDb रेटिंग फिलहाल 9.1 चल रही है । इसको अभी तक कुल मिलाकर 50 वोट मिले हैं जिनमें से 39 लोगों ने 5 स्टार दिया है ।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment